दो दुकानों में नकब लगाकर चोरी। जागरण
संवाद सहयोगी, टूंडला । पचोखरा चौराहे पर बुधवार रात दो दुकानों में नकब लगाकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया। चोर जूते और रेडीमेड कपड़ों की दुकान से हजारों रुपये की नगदी व सामान उठा ले गए। सुबह जब आस-पास के लोगों ने दीवार व छत कटी देखी तो घटना की जानकारी दुकानदारों को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस जांच के बाद सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
शिवपुरी कालोनी निवासी संजीव कुमार ने बताया कि पचोखरा चौराहे पर उनकी कपड़े की दुकान है। चोर दीवार काटकर अंदर घुसे। 12 हजार रुपये और 20 हजार रुपये का रेडीमेड कपड़े ले गए। सुबह छह बजे उन्हें घटना की जानकारी मिली। उनके पास ही संजय शूज के मालिक संतोष कुमार ने बताया कि चोर उनकी दुकान से 10 हजार रुपये नकद और जूते-चप्पल का सामान चोरी कर ले गए।lakhimpur-khiri-general,Lakhimpur Khiri news,childrens sports competition,Guru Nanak Sports Academy,Willooby ground competition,free application form,physical and mental development,sports event Lakhimpur,childrens games,October sports event,Lakhimpur Khiri children,up news,uttar pradesh news,up news in hindi,Uttar Pradesh news
ज्यादा नहीं फैल सकी आग
इतना ही नहीं, चोरों ने घटना को छुपाने के लिए दुकान में आग लगाने की भी कोशिश की। गनीमत रही कि आग ज्यादा नहीं फैल सकी, अन्यथा बड़ा नुकसान हो सकता था। क्षेत्र के व्यापारियों में दहशत का माहौल है। स्थानीय लोग रात में गश्त बढ़ाने की मांग की है।
गुरुवार सुबह सूचना पर पुलिस पहुंची। दोनों दुकानों का निरीक्षण किया और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालना शुरू कर दिया है। थानाध्यक्ष पारुल मिश्रा का कहना है कि जल्द ही चोरों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा। |