ग्रेनो के हिमालय प्राइड सोसायटी के बंद फ्लैट में लाखों की चोरी, जेवर और नकदी समेत विदेशी मुद्रा भी समेटा

deltin33 2025-9-26 00:36:40 views 1260
  ग्रेनो के हिमालय प्राइड सोसायटी के बंद फ्लैट में लाखों की चोरी, जेवर और नकदी समेत विदेशी मुद्रा भी समेटा







जागरण संवाददाता, ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा वेस्ट की बिसरख कोतवाली क्षेत्र स्थित हिमालय प्राइड सोसायटी के एक फ्लैट में बदमाश लाखों रुपये के जेवरात व नकदी चोरी कर ले गए। बदमाशों ने जब चोरी की घटना को अंजाम दिया तब परिवार के लोग बाहर थे। बदमाश पड़ोसी के फ्लैट के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस चोरों की तलाश करने में जुटी है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें



हिमालय प्राइड सोसायटी के डी टावर के फ्लैट संख्या 10/01 में छत्रपाल शर्मा उर्फ सिद्धार्थ परिवार के साथ रहते हैं। वे पेसे से बिजनेसमैन है व उनकी पत्नी स्वीकृति सीतापुर में शिक्षा विभाग में कार्यरत है।

jamui--election,Jamui news,Chakai Bihar,Bihar politics,BJP Chakai,Falguni Yadav,Bihar elections 2025,political analysis,Jamui district,political equations,local leadership,Bihar news

मूलरूप से हापुड़ के रहने वाले सिद्धार्थ मौजूदा समय में फ्लैट में अकेले रह रहे थे। बुधवार को साढ़े 12 बजे के करीब वह फ्लैट को लाॅक करने के बाद बाहर गए थे।

शाम साढ़े सात बजे के करीब स्कूटी पर सवार दो बदमाश सोसायटी के गेट पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए। एक व्यक्ति ने हेलमेट लगाया हुआ था।

सात बजकर 55 मिनट पर बदमाश फ्लैट पर पहुंचे और फ्लैट का ताला तोड़ने के बाद अलमारी का ताला तोड़कर करीब 28 से 30 तोला सोना, एक लाख रुपये की नकदी, साढ़े आठ हजार यूएस डाॅलर, ढाई हजार मलेशियन करेंसी व 10 हजार थाई मुद्रा चोरी करने के साथ 15 ब्रांडेड घड़ी पर हाथ साफ कर गए।



यह भी पढ़ें- Noida Trade Show: जीएसटी सुधार एक ऐतिहासिक कदम... अर्थव्यवस्था को मिलेगी मजबूती, CM योगी ने और क्या-क्या कहा?
like (0)
deltin33administrator

Post a reply

loginto write comments

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com