तेजस्वी के फ्रेम में शांतनु बुंदेला के आते ही गड़बड़ाने लगे कई के समीकरण
अमितेष, मधेपुरा। \“बिहार अधिकार यात्रा\“ के क्रम में मधेपुरा पहुंचे तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने एक साथ कई समीकरण साधने की कोशिश की। खासकर, वैसे पुराने समाजवादी नेताओं को, जो इन दिनों जदयू व अन्य दलों में सक्रिय हैं को अपने पक्ष में करने के लिए पूर्व केंद्रीय मंत्री शरद यादव का सहारा लिया। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
कोसी इलाके में शरद यादव के पुत्र शांतनु बुंदेला को अपने रथ पर साथ लेकर यात्रा की। मधेपुरा ही नहीं, पूरे कोसी इलाके में शांतनु तेजस्वी के साथ रहे। राजनीतिक जानकार बताते हैं कि इसका संदेश बहुत स्पष्ट है कि कोसी इलाके में राजद की मजबूती के लिए तेजस्वी किलेबंदी में जुट गए हैं।
इधर, शांतनु बुंदेला को तेजस्वी यादव के रथ पर सवार देख राजनीतिक हलचल तेज हो चली है। राजद नेताओं की बेचैनी बढ़ गई है। मधेपुरा सदर और बिहारीगंज विधानसभा क्षेत्र से टिकट की चाह रखने वाले वर्तमान विधायक प्रो. चंद्रशेखर समेत तमाम दिग्गजों के समीकरण गड़बड़ाने लगे हैं।
गत चुनाव में बिहारीगंज विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के टिकट पर शांतनु की बहन सुभाषिणी चुनाव लीड़ी थी। इस वजह से राजनीतिक गलियारों में शांतनु को लेकर बिहारीगंज सीट भी चर्चा में है। दोनों विधानसभा सीट से वर्तमान में राजद से एक दर्जन से अधिक दावेदार हैं।Bihar Assembly Election, NDA seat sharing, Mahagathbandhan seat sharing, Bihar politics, JDU BJP alliance, RJD Congress alliance, LJP Ramvilas Paswan, Tejashwi Yadav leadership, Bihar election 2024, Political alliances Bihar
चर्चा यह भी कि पिछले लोकसभा चुनाव में ही शांतनु ने उम्मीदवारी की इच्छा जताई थी, लेकिन शीर्ष नेतृत्व ने विधानसभा चुनाव का इंतजार करने को कहा था। इसी चर्चा को आगे बढ़ाते हुए बिहार अधिकार यात्रा में तेजस्वी के फ्रेम में शांतनु को देख कड़ी से कड़ी जोड़ा जा रहा है।
शरद यादव के करीबी रहे समाजवादी नेताओं में भी इस वजह से उत्साह का संचार हुआ है। समर्थकों का कहना है कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव ने मंडल मसीहा शरद यादव के सुपुत्र शांतनु यादव को अपने बिहार अधिकार यात्रा में साथ रखकर साफ कर दिया है कि युवाओं को ही नेतृत्व का मौका दिया जाएगा। वैसे भी शरद यादव के निधन के उपरांत तेजस्वी यादव ने कहा था कि मैं और शांतनु अब बिहार की राजनीति में सक्रिय रूप से काम करूंगा।
यह भी पढ़ें- I.N.D.I.A का \“खेल\“ बिगाड़ेंगे ओवैसी! टेंशन में आ सकते हैं तेजस्वी यादव, NDA की भी आंखें खुली
यह भी पढ़ें- पश्चिम चंपारण में NDA के गढ़ में सेंधमारी की जद्दोजहद, JDU की 3 और सीटों पर दावेदारी से तनाव! |