पिथौरागढ़ में बेरोजगार युवाओं ने निकाला जुलूस. Jagran
संवाद सहयोगी, जागरण, पिथौरागढ़ । यूकेएसएससी भर्ती परीक्षा का पेपर लीक होने से गुस्साये युवाओं ने गुरुवार को बेरोजगार संघ के बैनर तले जिला मुख्यालय में प्रदर्शन किया। युवाओं ने भर्ती परीक्षा रद्द कर मामले की सीबीआई जांच कराने की मांग उठाई है। युवाओं के प्रदर्शन को कांग्रेस सहित विभिन्न संगठनों ने अपना समर्थन दिया। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
नगर के रामलीला मैदान में एकत्र हुए बेरोजगारों ने सिमलगैर बाजार, गांधी चौक, केमू स्टेशन, टकाना होते हुए कलक्ट्रेट तक जुलूस निकाला। युवाओं ने टकाना रामलीला मैदान में सभा की। युवाओं ने कहा कि वे रात दिन मेहनत कर अपना भविष्य बनाने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन लचर व्यवस्थाओं के चलते उनके सपनों पर पानी फिर जा रहा है।6G mobile internet,Qualcomm 6G development,6G device launch 2028,Next-generation connectivity,5G vs 6G technology,6G network intelligence,Sensor Data technology,Holographic communication,6G smartphone 2030,Future of mobile technology
पेपर लीक होने के बाद भी सरकार की ओर से बेरोजगार युवाओं को न्याय देने के लिए कोई ठोस पहल नहीं की गई है। इससे प्रदेश भर का युवा हताश है। युवाओं ने परीक्षा को रद्द कर दो माह के भीतर नये सिरे से परीक्षा कराये जाने की मांग की है। आयोग में नये कर्मचारियों की तैनाती करने, मामले की सीबीआई जांच कराने, इस मामले में जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई करने की मांग उठाई।
बेरोजगारों ने कहा कि जब तक उनकी मांग पर कार्रवाई नहीं होती तब तक संघर्ष जारी रहेगा। सभा को कांग्रेस अध्यक्ष अंजू लुंठी, पूर्व दर्जा मंत्री महेंद्र लुंठी, महिला अध्यक्ष भावना नगरकोटी, पूर्व अध्यक्ष मुकेश पंत, उद्योग व्यापार मंडल के पूर्व अध्यक्ष शमशेर महर, यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव ऋषेंद्र महर, चंचल सिंह बोरा आदि ने संबोधित किया। |