किसान का सरयू नहर में उतराता मिला शव।- सांकेतिक तस्वीर
संवाद सूत्र, वजीरगंज (गोंडा)। घर से बाजार गए किसान का शव सरयू नहर में उतराता मिला है। स्वजन हत्या किए जाने की आशंका जता रहे हैं। पुलिस जांच में जुटी है।
बभनी की रहने वाली उमा सिंह ने बताया कि उनके पति कमल सिंह बुधवार की शाम को बाबाकुट्टी तुर्काडीहा बाजार गए थे। उन्हें दूसरे गांव का एक व्यक्ति बुलाकर ले गया। देरशाम तक वह वापस घर नहीं लौटे।
स्वजन खोजबीन की तैयारी कर रहे थे कि एक ग्रामीण ने आकर बताया कि उनके पिता का मोबाइल, चाभी लगी स्कूटी बभनी गांव के करीब एक किलोमीटर दूर सरयू नहर की पुलिया पर खड़ी है। मौके पर जाकर खोजबीन किया गया, लेकिन कुछ पता नहीं चला। गुरुवार की सुबह पुलिया से पांच सौ मीटर दूर नहर में शव उतरता दिखा। युवक खेती करके परिवार का भरण करते थे। उसके एक पुत्र राजा व दो पुत्री रानी व मोनू हैं। अभी किसी की शादी नहीं हुई है।begusarai-crime,Bihar news, Patna news, Malipur firing incident, road blocked protest, youth arrest protest, Chhaurahi police station, Begusarai news, Malipur village, police action protest, firing incident arrest, people blocked the road, arrest of four youths,Bihar news विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
मृतक की पत्नी ने हत्या किए जाने की आशंका जताई है। प्रभारी निरीक्षक यशवंत कुमार सिंह ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर मौत का कारण स्पष्ट होगा। पुलिस सभ बिंदुओं पर गहनता से जांच कर रही है।
यह भी पढ़ें- 10 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार हुआ चकबंदी विभाग का पेशकार, एंटी करप्शन टीम की कार्रवाई से हड़कंप |