deltin51
Start Free Roulette 200Rs पहली जमा राशि आपको 477 रुपये देगी मुफ़्त बोनस प्राप्त करें,क्लिकtelegram:@deltin55com

Google ने लॉन्च किया नया Search Live in AI Mode फीचर, मिलेगा वीडियो सपोर्ट भी; ऐसे कर पाएंगे इस्तेमाल

cy520520 2025-9-25 23:36:41 views 865

  गूगल ने अपने Search Live in AI Mode फीचर को जारी कर दिया है।





टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Google ने अनाउंस किया है कि उसका नया Search Live in AI Mode फीचर, अब US में एलिजिबल यूजर्स के लिए रोलआउट हो रहा है जिनकी लैंग्वेज English सेट है। इससे यूजर्स अपने फोन के कैमरा से आस-पास के बारे में सवाल पूछ सकते हैं और वॉयस कन्वर्सेशन कर सकते हैं, ये पहले सिर्फ English (US) में गूगल के AI Labs प्रोग्राम में एनरोल्ड यूजर्स के लिए ही उपलब्ध था। ये रोलआउट कंपनी के अधिकारियों द्वारा एक प्रेस ब्रीफिंग के दौरान पुष्टि किए जाने के कुछ दिनों बाद आया है कि सर्च लाइव इन AI मोड जल्द ही भारत में आने वाला है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें


Google लाया Search Live in AI Mode

कैलिफोर्निया-बेस्ड टेक जायंट ने अनाउंस किया है कि अब Search Live in AI Mode फीचर US में एंड्रॉइड और iOS यूजर्स को मिल रहा है, जिनकी भाषा English सेट है। इसे पहली बार मई में Google I/O डेवलपर इवेंट में दिखाया गया था। उस समय ये सिर्फ Google Labs प्रोग्राम वाले यूजर्स को ही मिल रहा था।

शुरुआत में Search Live in AI Mode सिर्फ AI चैटबॉट के साथ वॉयस कन्वर्सेशन्स की सुविधा देता था। लेकिन इसके लॉन्च के एक महीने बाद कंपनी ने कैमरा फीड शेयर करने का ऑप्शन जोड़ा, जिससे यूजर्स Google ऐप के जरिए अपने आस-पास की चीजों पर स्पेसिफिक सवाल पूछ सकते हैं। ये फीचर Google Lens का यूज करके चीजों को पहचानता है और आंसर जेनरेट करता है।

jammu-state,Sonam Wangchuk,HIAL,FCRA violation,CBI investigation,Foreign Contribution Regulation Act,Ladakh protests,Ladakh statehood demand,Ministry of Home Affairs,Leh Autonomous Hill Development Council,Digital Desk,Jammu and Kashmir news

उदाहरण के लिए, कोई यूजर सड़क पर एक डॉग पर कैमरा पॉइंट करके पूछ सकता है कि ये किस ब्रीड का है। ये फीचर सीन एनालाइज करके सही जवाब देता है। ये PDFs और इमेजेस को भी पहचान सकता है और क्वेरीज का जवाब दे सकता है। गूगल ने कहा है कि जल्द ही AI Mode में दूसरे फाइल टाइप्स का सपोर्ट भी जोड़ा जाएगा।

  



फिलहाल ये फीचर सिर्फ US में उपलब्ध है, लेकिन गूगल एग्जीक्यूटिव्स ने प्रेस ब्रीफिंग में कन्फर्म किया है कि ये भारत में भी जल्द रोलआउट होगा।
Search Live in AI Mode को अपने स्मार्टफोन में कैसे करें इस्तेमाल?

  • अपने एंड्रॉयड फोन या iPhone पर Google App ओपन करें। नीचे Search bar में Live पर टैप करें।
  • फर्स्ट-टाइम यूजर्स को स्क्रीन पर दिखाए गए कुछ एक्स्ट्रा स्टेप्स फॉलो करने होंगे।
  • अगर आपने पहले इसे यूज किया है तो आप सीधे AI चैटबॉट के साथ कन्वर्सेशन शुरू कर सकते हैं।
  • Mic को म्यूट करने के लिए Mute पर टैप करें।
  • दोबारा सवाल पूछने के लिए Unmute पर क्लिक करें।
  • अगर आप बीच में कन्वर्सेशन रोकना चाहते हैं तो \“Stop\“ बोलें या स्क्रीन पर टैप करें।
  • उसके बाद आप और डिटेल्स मांग सकते हैं, अपनी क्वेरी में एक्स्ट्रा इंफो जोड़ सकते हैं या टॉपिक बदल सकते हैं।
  • Video पर टैप करके कैमरा ऑन करें। आप जिस ऑब्जेक्ट के बारे में जानना चाहते हैं उस पर कैमरा पॉइंट करें।
  • कन्वर्सेशन को खत्म करने के लिए Exit पर टैप करना होगा।


यह भी पढ़ें: BSNL का 72 दिन वाला सस्ता प्लान: 2GB हाई-स्पीड डेटा, अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग भी
like (0)
cy520520Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments

Explore interesting content

cy520520

He hasn't introduced himself yet.

210K

Threads

0

Posts

610K

Credits

Forum Veteran

Credits
69156