deltin51
Start Free Roulette 200Rs पहली जमा राशि आपको 477 रुपये देगी मुफ़्त बोनस प्राप्त करें,क्लिकtelegram:@deltin55com

मुआवजा की बात कह सड़क के किनारे के जमीन की करा दी रजिस्ट्री, SDM ने नायब तहसीलदार को सौंपी जांच

cy520520 2025-9-25 21:36:39 views 664

  मुआवजा की बात कह सड़क के किनारे के जमीन की करा दी रजिस्ट्री





जागरण संवाददाता, सलेमपुर। दो सगे भाइयों को मुआवजा दिलाने के नाम पर जमीन का बैनामा एक महिला को करा दिया गया है। पीड़ित ने उच्चाधिकारियों को शिकायती पत्र देकर बैनामा निरस्त करने व दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

पूरे प्रकरण की जांच के लिए एसडीएम ने नायब तहसीलदार भटनी को सौंपी है। पीड़ित ने इस जालसाजी में तहसील में कार्यरत एक नायब तहसीलदार व हल्का लेखपाल को दोषी होने का आरोप लगाया है।



तहसील क्षेत्र के सिसई- कोल्हुआ मार्ग चौड़ीकरण के दौरान सड़क के किनारे स्थित पड़री पांडेय गांव के समसुद्दीन अली व अशरफ अली पुत्रगण स्व. शहीद की भूमि से मिट्टी निकाल दिया। जानकारी होने के बाद पीड़ित ने इसकी शिकायत संपूर्ण समाधान दिवस में की।

आरोप है कि हल्का लेखपाल और नायब तहसीलदार ने उसे तहसील बुलाकर मिट्टी का मुआवाजा दिलाने की बात कही। इसके लिए भू स्वामी समसुद्दीन व अशरफ के खाते में राजस्व परिषद का अधिकारी बताते हुए एक महिला के बैंक अकांउट से तीन लाख रुपए भेजवा दिया।

noida-crime,Noida news,Grindr app fraud,obscene video robbery,Phase 3 police station,cyber crime Noida,Bisrakh resident,extortion case Noida,online dating scam,Garhi Chaukhandi,Gautam Buddh Nagar police,Uttar Pradesh news

यह भी पढ़ें- Deoria News: मतांतरण मामले में आरोपी तरन्नुम ने खटखटाया हाईकोर्ट का दरवाजा, पति पहले ही पहुंच गया है जेल

उसी दिन मुआवजा की बात कह दोनों भाइयों से सड़क के किनारे तीन कटठा जमीन की रजिस्ट्री एक महिला को करा दी गई। रजिस्ट्री करते समय उस महिला को राजस्व परिषद का अधिकारी बताया गया। 27 अगस्त को गांव के प्रधान इमरान अंसारी को फोन कर सलेमपुर नायब तहसीलदार और हल्का लेखपाल मौके पर बुलाकर बताया कि कुछ लोग राजस्व परिषद से आए हुए हैं।



आप भी आ जाइए एक जमीन की पैमाइश कर कब्जा दिलाना है। जब इसकी जानकारी प्रधान ने समसुद्दीन व अशरफ अली को दी तो दोनों दंग रह गए। पीड़ित दोनों भाइयों ने एसडीएम दिशा श्रीवास्तव से शिकायत दर्ज की।


धोखे से जमीन बैनामा करने की शिकायत एक व्यक्ति ने की है। इसकी जांच नायब तहसीलदार हरी प्रसाद कर रहे हैँ। जांच रिपोर्ट आने के बाद दोषियों पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। इस तरह की घटना यदि हुई है तो यह गलत है।



- दिशा श्रीवास्तव, एसडीएम, सलेमपुर
like (0)
cy520520Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments

Explore interesting content

cy520520

He hasn't introduced himself yet.

210K

Threads

0

Posts

610K

Credits

Forum Veteran

Credits
69108
Random