LHC0088 • 2025-10-12 18:06:05 • views 832
जागरण संवाददाता, फरीदाबाद। एनआइटी तीन में निजी अस्पताल के बाहर चाय की रेहड़ी लगाने वाले बुजुर्ग को तेज रफ्तार कार ने कुचल दिया। जिससे उनकी मौके पर मौत हो गई। लोगों ने कार चालक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
एनआइटी तीन में रहने वाले अजय महतो प्राची अस्पताल के बाहर चाय की रेहड़ी लगाते थे। उनके बेटे लक्ष्मण ने बताया कि उनके पिता रविवार सुबह तीन बजे रेहड़ी लगाने की तैयारी कर रहे थे। उन्होंने सारा सामान रेहड़ी पर रख दिया था।
कुछ ही देर में सामने से आई तेज रफ्तार कार ने पहले रेहड़ी को टक्कर मारी, फिर अजय महतो को कुचल दिया। जिससे उनके पिता की मौके पर ही मौत हो गई।
आसपास मौजूद लोगों ने कार चालक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। एसजीएम नगर थाना प्रभारी रणवीर मलिक के अनुसार बुजुर्ग के शव को पोस्टूमार्टम के लिए बादशाह खान अस्पताल के शवगृह में रखवा दिया गया है। वहीं कार चालक से पूछताछ की जा रही है। |
|