LHC0088 • 2025-10-12 18:06:03 • views 799
परीक्षा केंद्र में प्रवेश से पूर्व अभ्यर्थियों की चेकिंग करते एग्जाम सुरक्षाकर्मी। जागरण
जागरण संवाददाता, मुरादाबाद। लोक सेवा आयोग द्वारा होने वाली सम्मिलित राज्य प्रवर अधीनस्थ सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2025 व सहायक वन संरक्षक/क्षेत्रीय वन अधिकारी सेवा प्रारंभिक परीक्षा 12 अक्टूबर यानि आज जिले के 34 केंद्रों पर कराई जा रही है। परीक्षा दो पालियों में सुबह 9:30 बजे से 11:30 बजे और अपराह्न 2:30 बजे से 4:30 बजे तक कराई जाएगी। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
एक घंटा पहले प्रवेश मिलना हुआ शुरू
पहली पाली की परीक्षा कड़ी सुरक्षा और निगरानी के बीच शांतिपूर्ण तरीके से शुरू हो गई है। अभ्यर्थी परीक्षा शुरू होने से पहले ही केंद्रों पर पहुंच गए थे। एक घंटा पहले ही प्रवेश शुरू कर दिया गया था इस दौरान चेकिंग करने के बाद इन्हें केंद्रों पर प्रवेश दिया गया। आयोग द्वारा निर्धारित प्रारंभिक परीक्षा के लिए जिले में 15,192 अभ्यर्थी पंजीकृत हैं। इनके लिए 34 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।
8 सेक्टर मजिस्ट्रेट और 9 स्टेटिक मजिस्ट्रेट आरक्षित रखे गए हैं
हर परीक्षा केंद्र पर एक सेक्टर मजिस्ट्रेट और एक स्टेटिक मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है। साथ ही 8 सेक्टर मजिस्ट्रेट और 9 स्टेटिक मजिस्ट्रेट आरक्षित रखे गए हैं। परीक्षा के लिए जिले में नोडल अधिकारी जिलाधिकारी और अपर नोडल एडीएम सिटी हैं। |
|