deltin51
Start Free Roulette 200Rs पहली जमा राशि आपको 477 रुपये देगी मुफ़्त बोनस प्राप्त करें,क्लिकtelegram:@deltin55com

यूपी की इस तहसील में क्यों पसरा सन्नाटा? माहौल में खौफ की आहट, कर्मचारियों-अधिकारियों में मचा हड़कंप

LHC0088 2025-9-25 20:06:26 views 813

  सदर तहसील कार्यालय इक्का दुक्का कर्मचारियों को छोड़कर पूरा दिन पसरा रहा सन्नाटा। जागरण





जागरण संवाददाता, चित्रकूट। एंटी करप्शन टीम द्वारा माल बाबू और चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी को रिश्वत लेते पकड़े जाने के बाद बुधवार को कर्वी तहसील में सन्नाटा रहा और माहौल में खौफ साफ नजर आया। अधिकांश कर्मचारी कार्यालयों से दूरी बनाकर चलते रहे। जो कर्मचारी मौजूद भी रहे, वे भी फाइलों को हाथ लगाने से बचते नजर आए। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

कार्रवाई के बाद कर्मचारियों में डर इस कदर है कि सामान्य प्रक्रिया वाली फाइलें भी अब रोक दी गई हैं। आम जनता जो प्रमाण पत्र, दाखिल-खारिज या नामांतरण जैसे कार्यों के लिए तहसील पहुंच रही है, उसे निराश होकर लौटना पड़ रहा है।



कई लोगों ने आरोप लगाया कि अब बिना घूस के काम तो पहले ही नहीं हो रहा था, अब डर के कारण भी नहीं हो रहा। तहसील में उपस्थिति अधिकारियों का कहना है कि अब हम नियम से ही काम करेंगे, कोई गलती नहीं करेंगे, चाहे काम में देर ही क्यों न हो जाए।

वहीं, कुछ अधिकारी मामले को लेकर खुद को अलग करते हुए कह रहे हैं कि यह मामला केवल पकड़े गए कर्मचारियों तक सीमित है, बाकी स्टाफ निर्दोष है।



तहसील आए फरियादियों ने कहा कि भ्रष्टाचार के खिलाफ यह कार्रवाई स्वागत योग्य है, लेकिन इसका असर कामकाज पर नहीं पड़ना चाहिए। अगर डर के कारण कर्मचारी अब कोई भी निर्णय नहीं ले रहे, तो इससे जनता ही पिसेगी। शासन को चाहिए कि कार्रवाई के साथ-साथ सिस्टम को भी दुरुस्त करे।Bigg Boss 19, Nehal Chudasama, Neha Re Entry In Bigg Boss 19, Amal Malik, Baseer Ali, Farhana Bhat, Abhishek Bajaj, Ashnoor Kaur, Kunickaa Sadanand, Bigg Boss 19 Upcoming Episode, Bigg Boss 19 Update, Bigg Boss 19 Contestants, बिग बॉस 19, फरहाना भट्ट, बसीर अली, tv news, tv show

सूत्रों की मानें तो एंटी करप्शन टीम द्वारा पकड़े गए कर्मचारियों से पूछताछ में कुछ और नाम भी सामने आए हैं। जांच पूरी होने के बाद और कर्मचारियों पर शिकंजा कस सकता है। तहसील में अब हर गतिविधि पर पैनी नजर रखी जा रही है।



तहसीलदार के पटल में लंबित पड़ा था हैसियत प्रमाण पत्र

सूत्रों के मुताबिक, हैसियत प्रमाण पत्र में लेखपाल ने दो दिवस और कानूनगो ने भी एक दिवस के भीतर ही प्रमाण के आवेदन में रिपोर्ट लगाकर तहसीलदार चंद्रकांत तिवारी के पटल में भेज दिया था। जो दो सप्ताह भर से सदर तहसीलदार के पटल में लंबित पड़ा था।

पुरवा तरौंहां निवासी रमाकांत द्विवेदी ने अपनी पत्नी पूनम देवी के नाम हैसियत प्रमाण पत्र बनवाने के लिए आठ सितंबर को कलेक्ट्रेट पहुंचकर जिलाधिकारी शिवशरणप्पा जीएन को प्रार्थना पत्र दिया।



तहसीलदार ने कहा कि पूरी तहसील उनकी है, किसी भी पटल में कोई काम लंबित है, उनका ही पटल माना जाएगा, लेकिन हैसियत प्रमाण पत्र बनाने की समय सीमा 45 दिन है।

यह भी पढ़ें- ‘आज कुछ नया करते हैं…’ कहकर वार्ड अटेंडेंट ने मनोरोगियों को पिलाई चिलम, वीडियाे वायरल होने पर मचा हड़कंप
like (0)
LHC0088Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments

Explore interesting content

LHC0088

He hasn't introduced himself yet.

210K

Threads

0

Posts

610K

Credits

Forum Veteran

Credits
68311