deltin51
Start Free Roulette 200Rs पहली जमा राशि आपको 477 रुपये देगी मुफ़्त बोनस प्राप्त करें,क्लिकtelegram:@deltin55com

Indian Railways News: नियमित ट्रेनों में बर्थ नहीं, पूजा स्पेशल चल रहीं लेट

deltin33 2025-10-11 19:08:20 views 722

  

रेलवे स्टेशन पर यात्रियो की भीड़। फाइल फोटो



जागरण संवाददाता, गोरखपुर। त्योहारों में यात्रियों का सफर मुश्किल भरा हो गया है। दीपावली और छठ पर्व पर गोरखपुर आने वाली ट्रेनों में बर्थ नहीं है। नियमित ट्रेनों में टिकट नहीं मिल रहा। पूजा स्पेशल ट्रेनें अभी से विलंबित होने लगी हैं। ट्रेनें दो से 12 घंटे की देरी से चल रही हैं। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

शुक्रवार को गोरखपुर से होकर चलने वाली 05302 नंबर की अंबाला-मऊ पूजा स्पेशल साढ़े नौ घंटे तथा 05580 आनंदविहार-पूर्णिया पूजा स्पेशल साढ़े बारह घंटे लेट से चल रही थी। अन्य ट्रेनों भी विलंबित थी। यात्री परेशान हैं।

यात्रियों का कहना है कि रेलवे ने स्पेशल ट्रेनें तो चला दी है, लेकिन उसका समय से संचालन नहीं कर पा रहा। ट्रेनों का विलंबन देख यात्री संशय में हैं। कहीं, सफर में ही दीपावली और छठ पर्व न बीत जाए।  

पंजाब, दिल्ली, महाराष्ट्र व गुजरात आदि राज्यों से गोरखपुर आने वाली किसी भी नियमित ट्रेन में कन्फर्म टिकट नहीं मिल रहा। गोरखधाम, हमसफर, वैशाली, कुशीनगर और बांद्रा एक्सप्रेस के टिकट पहले ही बुक हो चुके हैं। पूजा स्पेशल ट्रेनों में वेटिंग टिकट मिल रहा है।

वेटिंग टिकट के लिए मारामारी मची है, नो रूम (टिकटों की बुकिंग बंद) के चलते वेटिंग टिकट भी नहीं मिल रहा। 12556 गोरखधाम एक्सप्रेस के एसी थर्ड और स्लीपर क्लास में 15 से 25 अक्टूबर तक नो रूम है। वेटिंग टिकट भी नहीं मिल रहा।

यह भी पढ़ें- त्योहारों में ट्रेन छूटने के 30 मिनट पहले प्लेटफार्म पर पहुंचेंगे यात्री, 15 से खुल जाएंगे पांच होल्डिंग एरिया

दिल्ली से चलने वाली 12554 वैशाली एक्सप्रेस की स्थिति भी गोरखधाम जैसी ही है। वातानुकूलित 12596 और 12572 आनंदविहार-गोरखपुर हमसफर में भी नो रूम की स्थिति है। 04022 नंबर की दिल्ली-गोरखपुर स्पेशल में 17 को एसी थर्ड में 124 व 24 को 58 वेटिंग है।

05306 पूजा स्पेशल में एसी थर्ड में 18 अक्टूबर को 296 वेटिंग है। महाराष्ट्र के विभिन्न स्टेशनों से चलने वाली नियमित और स्पेशल ट्रेनों में कन्फर्म टिकट नहीं मिल रहा है। 19038 बांद्रा एक्सप्रेस के एसी थर्ड और स्लीपर क्लास में 15 से 28 अक्टूबर तक नो रूम है।

22538 कुशीनगर और 20103 एलटीटी-गोरखपुर सुपरफास्ट में टिकटों के लिए मारामारी मची है। पूर्वांचल व बिहार के लोगाें का घर आवागमन मुश्किल हो गया है। यह तब है जब रेलवे प्रशासन रिकार्ड पूजा स्पेशल ट्रेनों की घोषणा कर चुका है।  


त्योहारों में यात्रियों की बढ़ती भीड़ और उनकी परेशानियों को देखते हुए 30 नवंबर तक 150 पूजा स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की गई है। यह सभी ट्रेनें कुल 2024 अतिरिक्त फेरे में चलेंगी। स्पेशल ट्रेनों की सूची, समय सारणी, रूट और ठहराव की विस्तृत जानकारी रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट, इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कारपोरेशन (आइआरसीटीसी) और नजदीकी रेलवे स्टेशनों पर उपलब्ध है।
-

- पंकज कुमार सिंह, मुख्य जनसंपर्क अधिकारी- पूर्वोत्तर रेलवे
like (0)
deltin33administrator

Post a reply

loginto write comments
deltin33

He hasn't introduced himself yet.

510K

Threads

0

Posts

1710K

Credits

administrator

Credits
170954