तस्वीर का इस्तेमाल प्रतीकात्मक प्रस्तुतीकरण के लिए किया गया है। जागरण
जागरण संवाददाता, लखनऊ। पुलिस आरक्षी भर्ती परीक्षा 2024 का फर्जी प्रश्नपत्र बनाकर अभ्यर्थियों को आनलाइन बेचकर ठगी करने वाले 25
हजार के इनामिया जालसाज को हुसैनगंज पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित ने 12 लोगों को ठगी का शिकार बनाया था, बार
कोड से रकम ली थी।
एसीपी हजरतगंज विकास कुमार जायसवाल के मुताबिक गिरफ्तार आरोपित मध्यप्रदेश के भोपाल के वैरागढ़ स्थित न्यू सैनिक कालोनी निवासी हरीश कुमार भगत है। वह मूल रूप से बिहार के रोहताश सासाराम दीनार इलाके के कोचस का निवासी है। पुलिस भर्ती बोर्ड के इंटरनेट मीडिया सेल के प्रभारी इंस्पेक्टर सत्येंद्र कुमार ने इस मामले में 22 अगस्त को हरीश कुमार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
उन्होंने आरोप लगाया था कि यूपी पुलिस आरक्षी भर्ती के फर्जी प्रश्नपत्र बनाकर हरीश कुमार अभ्यर्थियों से संपर्क कर रहा था। आनलाइन बारकोड़ भेजकर 25 से 50 हजार रुपये पेपर के ले रहा था। कई लोगों को जाल में फंसाया, जिनमें 12 लोगों ने आगे आकर शिकायत की थी। उन सभी से आनलाइन रकम मंगाई थी।
यह भी पढ़ें- वरासत कराने बेटा पहुंचा तो पता चला किसी और के नाम हो गई जमीन, फर्जी रजिस्ट्री से मची सनसनी
जानकारी होते ही उसके खिलाफ साक्ष्यों के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया। मुकदमा दर्ज होने के बाद से वह भोपाल में छुपकर रह रहा था। लोकेशन के आधार पर उसे गिरफ्तार किया गया है। एसीपी ने बताया कि गिरोह के अन्य लोगों की तलाश में दबिश दी जा रही है। |