LHC0088 • 7 hour(s) ago • views 608
दिल्ली पुलिस ने शराब तस्कर को किया गिरफ्तार।
जागरण संवाददाता, दक्षिणी दिल्ली। दक्षिणी जिला पुलिस ने संगम विहार में छापा मारकर तस्करी कर लाई गई शराब बरामद की है। पुलिस ने कार में हरियाणा से तस्करी कर लाई गई शराब के 13 सौ पव्वे और 48 बोतल बीयर बरामद की है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
पुलिस ने शराब तस्कर गुरुग्राम के गांव बंधवाड़ी निवासी रोहित उर्फ राधे को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने तस्करी में इस्तेमाल कार भी जब्त कर ली है।
पुलिस के अनुसार स्पेशल स्टाफ को संगम विहार गली नंबर 16 में तस्करी कर लाई जा रही शराब के बारे में सूचना मिली थी। सूचना के आधार पर पुलिस टीम का गठन कर छापेमारी की गई।
इस दौरान पुलिस ने एक कार को रोक कर उसकी तलाशी ली तो उसमें से शराब के 13 सौ पव्वे और बीयर की 48 बोतलें बरामद की गई। पुलिस ने मौके से राेहित को गिरफ्तार कर शराब तस्करी में इस्तेमाल की गई कार भी जब्त कर ली है। |
|