रिंकू और प्रिया सरोज की लव स्टोरी।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट के स्टार खिलाड़ी रिंकू सिंह और सपा सांसद प्रिया सरोज 8 जून को लखनऊ पांच सितार होटल में सगाई करेंगे। दोनों की 18 नवंबर को शादी के बंधन में बंधेंगे। रिंकू सिंह और प्रिया सरोज पिछले करीब डेढ़ साल से रिश्ते में हैं। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
आज की तारीख में दोनों का ही नाम करोड़ों क्रिकेट फैंस की जुबां पर है। इसके पीछे रिंकू की मेहनत और प्रिया की राजनीतिक लोकप्रियता है। अलीगढ़ में एक निम्न-मध्यमवर्गीय परिवार से निकलकर क्रिकेट में अपना मुकाम बनाया है।
कायनात ने रचा खेल
वहीं, दूसरी तरफ कॉन्वेंट एजुकेटिड और राजनीतिक परिवार से आने वाली सांसद प्रिया सरोज हैं। दोनों अलग-अलग परिस्थितियों से निकलकर अपनी एक खास पहचान बनाई। दोनों की मुलाकात के लिए कायनात एक दिलचस्प प्लान बनाया। वास्तव में दोनों की पहली मुलाकात साल 2023 में हुई थी, लेकिन इस मुलाकात से पहले एक कमाल हुआ था।
दरअसल, 9 अप्रैल 2023 को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में गुजरात टाइटन्स और कोलकाता नाइट राइडर्स आमने-सामने थे। मैच 240 मिनट में से 236 मिनट तक गुजरात के कब्जे में था। आखिरी 6 गेंद में केकेआर को जीत के लिए 29 रन चाहिए थे। उमेश यादव ने यश दयाल की पहली गेंद पर सिंगल लेकर स्ट्राइक रिंकू सिंह को दे दी।Rinku Singh, Priya Saroj, Rinku Singh Engagement, hotel centrum Lucknow price, hotel centrum Lucknow, रिंकू सिंह, प्रिया सरोज
4 मिनट में बदल गई जिंदगी
फिर अगली पांच गेंद और बाकी के 4 मिनट में जो हुआ वो इतिहास बन गया। रिंकू सिंह ने पांच गेंद पर लगातार पांच सिक्स लगाकर केकेआर की जीत दिलाई और विश्व क्रिकेट में खास पहचान बनाई। अब तक ड्रेसिंग में भी रिंकू सिंह के चर्चे होने लगे थे। इसी बीच रिंकू टीम के एक सीनियर की शादी में शामिल होने दिल्ली आए हुए थे।
दिल्ली में हुई रिंकू और प्रिया की मुलाकात
यहां दोस्त ने रिंकू की मुलाकात एक परिचित से कराई और उन्होंने रिंकू का परिचय प्रिया सरोज से कराया। बाद में रिंकू और प्रिया में दोस्ती हो गई तो धीरे-धीरे एक-दूसरे को जानने और समझने का सिलसिला शुरू हो गया। करीब डेढ़ साल तक एक दूसरे को जानने-समझने के बाद परिवार के फैसले से इस रिश्ते को खास बना दिया।
यह भी पढ़ें- Rinku Singh Engagement: परिवार के सामने रिंकू करेंगे प्यार का इजहार! प्रिया को लखनऊ में पहनाएंगे रिंग |