deltin51
Start Free Roulette 200Rs पहली जमा राशि आपको 477 रुपये देगी मुफ़्त बोनस प्राप्त करें,क्लिकtelegram:@deltin55com

ओवैसी के बिहार पहुंचते ही चढ़ गया सियासी पारा, कहा- हमारे 4 विधायक छीनने वाले हो जाएं होशियार

LHC0088 2025-9-25 18:06:14 views 1013

  Asaduddin Owaisi Bihar: औवेसी ने कहा, धर्म व जाति की राजनीति कर देश को भाजपा गुमराह कर रही।





संवाद सूत्र, ठाकुरगंज (किशनगंज)। Asaduddin Owaisi Bihar सीमांचल न्याय यात्रा के तहत चार दिवसीय दौरे पर पहुंचे एआइएमआइएम (आल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन) के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने बुधवार को ठाकुरगंज में आयोजित सभा में केंद्र की भारतीय जनता पार्टी पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि भाजपा जनता को असली मुद्दों से भटका रही है। धर्म व जाति की राजनीति के जरिए देश को गुमराह कर रही है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें



उन्होंने कहा कि आपको बहकावे में नहीं आना है। हक और इंसाफ की लड़ाई लड़ने वाली मजलिस का साथ दें। ओवैसी ने कहा कि सीमांचल की समस्याओं पर न तो भाजपा और न ही अन्य दल गंभीर हैं। केवल चुनावी मौसम में यहां आकर वोट मांगते हैं और उसके बाद जनता को भूल जाते हैं।

अपने भाषण के दौरान ओवैसी ने हाल ही में चार विधायकों के पार्टी छोड़कर जाने का मुद्दा उठाते हुए कहा कि यह जनता के साथ धोखा है। उन्होंने कहा, हमारे चार विधायक आपसे छीने गए। लेकिन इस बार जनता डबल समर्थन देकर मजलिस को मजबूत बनाएगी। उन्होंने जनता से अपील की कि पार्टी को सहयोग दें ताकि सीमांचल की आवाज मजबूती से विधानसभा और संसद तक पहुंचे।new-delhi-city-general,Shringeri peeth,Shringeri peeth,Shringeri peeth harassment allegations,Shringeri peeth controversy,Chaitanyanand allegations,Shringeri Institute,sexual harassment 2025,Delhi news,crime news,Delhi news



ओवैसी ने दावा किया कि एआइएमआइएम ही सीमांचल की उम्मीदों और सपनों की पार्टी है। उन्होंने कहा कि शिक्षा का ढांचा मजबूत करना, युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराना और स्वास्थ्य सुविधाओं का विस्तार उनकी शीर्ष प्राथमिकताओं में शामिल है। सभा में सीमांचल संगठन प्रभारी गुलाम हसनेन व युवा विंग के नेताओं समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता व ग्रामीण मौजूद थे।

सभा के बाद जब ओवैसी का काफिला पौआखाली के लिए आगे बढ़ा तो सड़कों पर जनसैलाब उमड़ पड़ा। हजारों की संख्या में बाइक सवार उनके साथ रोड शो में शामिल हुए। इससे पूर्व ठाकुरगंज पहुंचने पर सैकड़ों की संख्या में मौजूद पार्टी कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने फूल-मालाओं से लाद दिया।


आज हलीम चौक व मस्तान चौक पर लोगों से मिलेंगे ओवैसी

एएमआइएमआइ सुप्रीमो औवेसी की सीमांचल न्याय यात्रा दूसरे दिन गुरुवार को रूईधासा मैदान किशनगंज से शुरू होगी। वहां से किशनगंज विधानसभा के हलीम चौक व मस्तान चौक पर लोगों से मिलेंगे। जबकि कोचाधामन विधानसभा के रहमतपाड़ा, कजलामणी, सोन्था हाट, शीतलनगर में सभा को संबोधित करेंगे। जिसके बाद अररिया के लिए निकल जाएंगे। अररिया के जोकीहाट व अररिया विधानसभा में भी कई सभा को संबोधित करेंगे।
like (0)
LHC0088Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments

Explore interesting content

LHC0088

He hasn't introduced himself yet.

210K

Threads

0

Posts

610K

Credits

Forum Veteran

Credits
68578