यशस्वी जायसवाल ने पूरा किया 7वां शतक
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय टीम के बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने दिल्ली में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में अपना शतक पूरा कर लिया है। अहमदाबाद टेस्ट मैच में फेल होने वाले यशस्वी ने दूसरे टेस्ट की पहली पारी में अपनी शानदार बल्लेबाजी दिखाई और शतक जमाया। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
ये यशस्वी का टेस्ट में सातवां शतक और विंडीज के खिलाफ दूसरा शतक है। इसी देश के खिलाफ बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने अपना पहला टेस्ट शतक जमाया था। हालांकि, वो शतक उन्होंने वेसटइंडीज में बनाया था।
7 जगह, 7 अजूबे
यशस्वी के इस शतक में एक खास बात है। ये उनके टेस्ट करियर का सातवां शतक है और उन्होंने अपने सातों शतक सात अलग-अलग मैदानों पर बनाए हैं। यशस्वी के बल्ले से पहला शतक डोमिनिका के विंडसर पार्क में वेस्टइंडीज के खिलाफ निकला था। ये उनका पहला ही टेस्ट मैच था जिसमें उन्होंने 171 रनों की पारी खेली थी। इसके बाद इंग्लैंड के खिलाफ विशाखापट्टनम में उनके बल्ले से 200 रनों की पारी निकली थी। राजकोट में इंग्लैंड के खिलाफ ही उन्होंने 214 रन बनाए थे। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ में उनके बल्ले से एक और शतक निकला था।
लीड्स में इंग्लैंड के खिलाफ उन्होंने 101 रनों की पारी खेली थी। इंग्लैंड दौरे पर आखिरी टेस्ट मैच जो द ओवल पर खेला गया था उस मैच में उन्होंने 118 रन बनाए थे। इसके बाद अब वेस्टइंडीज के खिलाफ उन्होंने शतक जमाया है।
सचिन से पीछे
यशस्वी सिर्फ 23 साल के हैं और इस उम्र में सबसे ज्यादा टेस्ट शतक लगाने के मामले में वह सिर्फ सचिन तेंदुलकर से पीछे हैं। इसी मैच में यशस्वी ने अपने 3000 इंटरनेशनल रन भी पूरे कर लिए हैं। इनमें से आधे से ज्यादा रन उन्होंने टेस्ट मैचों में बनाए हैं। |