आईजीआई एयरपोर्ट पर हुई कामगार की मौत, पुलिस ने दर्ज की रिपोर्ट।
जागरण संवाददता, नई दिल्ली। आईजीआई एयरपोर्ट पर लापरवाही से एक कामगार की मौत हो गई। आरोपी पक्ष को जब लगा कि मामला लापरवाही से जुड़ा है तो उसने सबूत तक मिटाने के प्रयास किए।
आईजीआई थाना पुलिस ने पूरा मामला संज्ञान में आने के बाद न सिर्फ लापरवाही से मौत बल्कि सबूत मिटाने की धारा में भी प्राथमिकी दर्ज कर घटना की जांच शुरू कर दी है।
आरोपों की गंभीरता को देखते हुए इस मामले में इंस्पेक्टर रैंक के अधिकारी को जांच अधिकारी नियुक्त किया गया है।
उधर, आईजीआई एयरपोर्ट प्रबंधन एजेंसी डायल का कहना है कि निर्माण ठेकेदार (तृतीय पक्ष) द्वारा किया जा रहा था। जिस कामगार की मौत हुई है, वह सुरक्षा प्रोटोकाॅल का पालन नहीं कर रहा था।
यह घटना एयर साइड की है। पुलिस के अनुसार टर्मिनल 3 के एप्रन एरिया की है। पुलिस को काॅलर ने बताया कि एयरपोर्ट पर दुर्घटना हुई थी। घायल को परमेश्वरी अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
काॅलर व अस्पताल से मिली जानकारी के आधार पर पुलिस की टीम टर्मिनल 3 के एप्रन एरिया पहुंची। यहां पुलिस ने पाया कि यह एरिया टीन शेड से घिरा था।ranchi-politics,Jharkhand News, Jharkhand Politics,Jharkhand Congress, Ranchi News,Ranchi Latest News,Ranchi News in Hindi,Ranchi Samachar, Reservation, Backward classes, Jharkhand Nikay Chunav, Nikay elections, Congress National Working Committee,Congress MLA, Pradeep Yadav,Jharkhand news
यहां लोहे की पाइप का मचान बना था। पास ही एल्यूमिनियम की स्ट्रिप व लोहे की पाइपें पड़ी थी। गौर से घटनास्थल के निरीक्षण के दौरान पुलिस ने पाया कि मचान के बीच खून के धब्बे थे।
पुलिस ने पाया कि इन धब्बों को धोने की कोशिश की गई है। पुलिस ने पाया कि आसपास पानी के कारण गीला है। मामले की गंभीरता को देखते हुए यहां फॉरेंसिक टीम को बुलाया गया।
घटनास्थल की फोटोग्राफी कराई गई, ताकि छानबीन के दौरान तस्वीरों के विश्लेषण से एक निष्कर्ष तक पहुंचने में मदद मिले।
10 फीट की ऊंचाई से गिरकर हुई मौत
पुलिस को जांच में पता चला कि जिस कामगार की मौत हुई है, उनका नाम सुखदेव है। सुखदेव 10 फीट की ऊंचाई से गिरे थे। सुखदेव मूल रूप से उत्तर प्रदेश के गोंडा के रहने वाले थे।
बड़ा सवाल, क्यों नहीं हो रहा था सुरक्षा प्रोटोकाॅल का पालन?
एयरपोर्ट के एयरसाइड जैसे अतिसंवेदनशील क्षेत्र में निर्माण कार्य के दौरान सुरक्षा प्रोटोकाॅल का पालन क्यों नहीं किया जा रहा था, यह अपने आप में एक महत्वपूर्ण सवाल है।
इससे भी बड़ा गंभीर प्रश्न है कि आखिर घटनास्थल पर खून के धब्बों को साफ करने की कोशिश क्यों हुई।
यह भी पढ़ें- दिल्ली एयरपोर्ट पर नेपाली नागरिक से मिले दस्तावेज ने उड़ाई इमिग्रेशन की नींद, काठमांडू से आया था दिल्ली |