भाजपा नेता के पुत्र ने गोली मारकर की आत्महत्या (फोटो: जागरण)
संवाद सहयोगी, बिलावर। गांव किशनपुर में बुधवार दोपहर उस समय सनसनी फैल गई, जब 22 वर्षीय युवक ने पाली हाउस में 12 बोर की बंदूक से शूट कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। मामले की गंभीरता को देखते हुए कठुआ से एफएसएल की टीम पहुंच कर सबूत जुटाने का प्रयास कर रही है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
बुधवार दोपहर किशनपुर में भाजपा बिलावर मंडल अध्यक्ष लुकेश सिंह सुम्बडीया के पाली हाउस मे धमाके की आवाज सुनाई दी। धमाके की आवाज सुनकर कुछ लोग पाली हाउस का दरवाजा तोड़ कर अंदर घुस गए, लेकिन अंदर का दृश्य देख हर कोई हक्का-बक्का रह गया, क्योंकि 22 वर्षीय रोहित सिंह पुत्र लुकेश सिंह सुम्बडीया का शव लहू लुहान पड़ा हुआ था। बताया जाता है कि उसने 12 बोर बंदूक से स्वयं को शूट कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली।Bitter gourd without bitterness, How to make karela less bitter,Bitter gourd recipes, 8 ways to reduce bitterness in karela, How to cook karela so its not bitter, Bitter gourd recipes for picky eaters, Best way to cook bitter gourd, Tips for cooking karela for kids
सूचना मिलते ही बिलावर पुलिस मौके पर पहुंच कर बंदूक व शव को अपने कब्जे में लिया और उपजिला अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम करा कर अंतिम संस्कार के लिए स्वजनों को सौंप दिया। उधर, रोहित सिंह की मौत होने की समाचार मिलते ही स्थानीय विधायक सतीश शर्मा समेत बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता व पूर्व पंच व घटनास्थल पर में पहुंचे। |