deltin51
Start Free Roulette 200Rs पहली जमा राशि आपको 477 रुपये देगी मुफ़्त बोनस प्राप्त करें,क्लिकtelegram:@deltin55com

Himachal: पंचायत में फर्जी तौर पर पंजीकृत किए 26 परिवार, चुनाव से पहले कार्रवाई करेंगे अधिकारी; तीन दिन का अल्टीमेटम

LHC0088 2025-9-25 18:02:33 views 1233

  पंचायत फर्जीवाड़े की बीडीओ धर्मशाला ने जांच तेज कर दी है। प्रतीकात्मक फोटो





जागरण संवाददाता, धर्मशाला। Himachal Pradesh Panchayat News, जिला कांगड़ा की गगल पंचायत में फर्जी पंजीकरण परिवार मामले में तीन परिवारों ने बीडीओ कार्यालय से भेजे गए नोटिस का कोई जबाव नहीं दिया है। ऐसे में अब इन तीन परिवारों के खिलाफ एक तरफा कार्रवाई होगी। फर्जी पंजीकरण मामले को लेकर अब तक की हुई जांच के दौरान कुल 18 परिवारों के बयान कलमबद्ध कर लिए गए हैं। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

बीडीओ कार्यालय धर्मशाला द्वारा अब इस कार्यवाही को आगे बढ़ाते हुए पंचायत सचिव से वर्ष 2002 से लेकर अब तक परिवार पंजीकरण रिकॉर्ड भी तलब किया गया है। रिकाॅर्ड आने के बाद जांच में तेजी आएगी और शीघ्र ही बीडीओ धर्मशाला द्वारा गगल पंचायत में परिवार पंजीकरण को लेकर हुए फर्जीवाड़े की जांच का परिणाम भी सामने आएगा और दोषी पाए जाने वाले पंचायत जनप्रतिनिधियों सहित पंचायत कार्यालय कर्मियों पर भी नियमानुसार कार्रवाई होगी।


फर्जी तौर पर पंजीकृत 26 में से 4 परिवार यहां रहते ही नहीं

वहीं गगल पंचायत जनप्रतिनिधियों ने पंचायत चुनाव आचार संहिता लगने से पहले इस पूरे फर्जीवाड़े पर कोई ठोस निर्णय लेने की मांग उठाई है। फर्जी पंजीकरण परिवार मामले में पंचायत की अपनी जांच में एक और तथ्य सामने आया था कि फर्जी तौर पर पंचायत के परिवार रजिस्ट्रर में पंजीकृत किए गए 26 परिवारों में से चार परिवार तो यहां पर रहते ही नहीं हैं। ऐसे में पंचायत में हुए फर्जी तौर पर पंजीकरण को लेकर हुई धांधली की परते भी धीरे-धीरे खुल रही है।


एक हजार जनसंख्या और मतदाता 1300

लगभग एक हजार की जनसंख्या वाली इस पंचायत में करीब 1300 मतदाता हैं जिनमें उपरोक्त परिवारों के लगभग 250 के करीब मत भी बने हैं, तो ऐसे में ये लोग किसी भी व्यक्ति विशेष के पक्ष में अपना मतदान कर उसकी जीत को सुनिश्चित कर सकते हैं।
योजनाओं के लाभ भी लिए और मतदान भी किया

गगल पंचायत में हुए इस फर्जीवाड़े को देखें तो कुल 26 परिवारों का यहां पर फर्जी तौर पर परिवार रजिस्टर में पंजीकरण हुआ और उन्होंने वर्षाें से कई लाभ तो लिए ही, वहीं मतदान भी किया। पंचायत में हुए इस फर्जीवाड़े के सामने आने के बाद विकास खंड अधिकारी द्वारा की जा रही जांच में अब तक कुल 18 परिवारों के ब्यान कलमबद्ध किए जा चुके हैं। जबकि चार परिवार तो ऐसे भी हैं जो अब यहां पर नहीं रहते हैं।jyotibaphoole-nagar-general,Jyotibaphoole Nagar news,dowry harassment case,triple talaq incident,goonda act action,domestic violence incident,crime news Amroha,police action Amroha,Naugawan Sadat news,family dispute Amroha,Bihar elections 2025,Uttar Pradesh news


चुनाव से पहले कार्रवाई करें अधिकारी


गगल पंचायत प्रधान रेणु पठानिया व उपप्रधान भुवनेश चढ्डा ने बताया कि इन परिवारों के लोगों ने कई लाभ अनुचित ढंग से लिए हैं। इस मामले की जल्द जांच को लेकर बीडीओ से पहले भी मुलाकात की गई है व पंचायत चुनाव आचार संहिता लगने से पहले फैसला देने की मांग की गई है। अगर पंचायत चुनावों से पहले फर्जी परिवार पंजीकरण को लेकर कोई फैसला नहीं आता है तो इन परिवारों के लोग फर्जी रुप से मतदान भी करेंगे।


जांच के बाद शीघ्र फैसला होगा


इस मामले में तीन लोगों के परिवारों को भेजे गए नोटिस का कोई जबाव नहीं आया है। इन परिवारों के खिलाफ एक तरफा कार्रवाई होगी। अब तक 18 परिवारों के लोगाें के बयान लिए जा चुके हैं। वर्ष 2002 से लेकर अब तक परिवार पंजीकरण रिकॉर्ड भी मंगवाया गया है। जांच के बाद शीघ्र फैसला सामने आएगा।

-अभिनित कात्यायान, विकास खंड अधिकारी, धर्मशाला।



यह भी पढ़ें- हिमाचल में पंचायत चुनाव के कारण स्कूल परीक्षाओं में बड़ा फेरबदल, विभाग ने अधिसूचना जारी कर दिए आदेश

यह भी पढ़ें- Himachal News: गांव में अब बिना अनुमति नहीं बना सकेंगे घर, पास करवाना होगा नक्शा; पंचायत को मिलेंगी शक्तियां
like (0)
LHC0088Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments

Explore interesting content

LHC0088

He hasn't introduced himself yet.

210K

Threads

0

Posts

710K

Credits

Forum Veteran

Credits
70458