राज्य ब्यूराे, जागरण, लखनऊः उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी चुनावी माेड में आ गई है। पार्टी ने गुरुवार काे शिक्षक-स्नातक एमएलसी चुनाव के लिए पांच प्रत्याशियाें की घाेषणा की है। इनमें दाे शिक्षक और तीन स्नातक एमएलसी चुनाव के प्रत्याशी हैं। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
शिक्षक एमएलसी प्रत्याशियाें में वाराणसी मिर्जापुर खंड से लाल बिहारी यादव और गोरखपुर फैजाबाद खंड से कमलेश हैं। इलाहाबाद झांसी खंड से डॉ मानसिंह काे सपा ने स्नातक एमएलसी प्रत्याशी बनाया है।
यह भी पढ़ें- Azam Khan: आजम-अखिलेश की मुलाकात ने चढ़ाया सियासी पारा, लंबी बातचीत में कराया \“ताकत\“ का अहसास
स्नातक एमएलसी प्रत्याशी में वाराणसी मिर्जापुर खंड से आशुतोष सिंह और लखनऊ खंड से कांति सिंह हैं।
यह भी पढ़ें- Akhilesh Yadav: बसपा मुखिया के सीएम योगी आदित्यनाथ की प्रशंसा पर अखिलेश बोले- भाजपा से अंदरूनी सांठगाठ
कांति सिंह के पति एसपी सिंह प्रतापगढ़ से समाजवादी पार्टी से लाेकसभा के सदस्य हैं। समाजवादी पार्टी ने पिछले विजेताओं और अनुभवी प्रत्याशियाें पर भराेसा जताया है। |