जागरण संवाददाता, जींद। गांव बहादुरगढ़ बस अड्डे के पास बुधवार को सड़क पार करते समय रोडवेज बस की टक्कर से एक युवक की मौत हो गई। सदर थाना सफीदों पुलिस ने मृतक की पत्नी की शिकायत पर बस चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
गांव बहादुरगढ़ की हैचरी में रहने वाला सुदीप गांव के बस अड्डे पर सड़क को पार कर रहा था। उसी दौरान तेज रफ्तार बस ने उसे टक्कर मार दी। इसमें सुदीप गंभीर रूप से घायल हो गया। गंभीर रूप से घायल सुदीप को उपचार के नागरिक अस्पताल सफीदों ले जाया गया। जहां पर उपचार के दौरान सुदीप की मौत हो गई।
सुदीप मूल रूप से नेपाल का रहने वाला था, लेकिन काफी वर्षों से वह यही रहता था। घटना की सूचना पाकर सदर थाना सफीदों पुलिस मौके पर पहुंच गई। सदर थाना पुलिस ने मृतक की पत्नी की शिकायत पर फरार रोडवेज बस चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। |