deltin51
Start Free Roulette 200Rs पहली जमा राशि आपको 477 रुपये देगी मुफ़्त बोनस प्राप्त करें,क्लिकtelegram:@deltin55com

नोएडा में पिता-पुत्र की जोड़ी ने दर्शकों को किया मंत्रमुग्ध, बेटे ने बचपन तो पिता ने निभाया रावण की जवानी का किरदार

LHC0088 2025-9-25 18:01:23 views 1268

  पिता अमित शर्मा और बेटा अंगद ने एक ही मंच पर निभाया रावण का किरदार सौ.- जागरण





चेतना राठौर जागरण, नोएडा। रामलीला के एक ही मंच पर दो पीढ़ियों ने रावण बन लंकेश्वर के जीवन को दर्शाया दिखाया। पिता ने रावण का युवा स्वरूप और बेटा ने रावण का बचपन की कथा से रूबरू कराकर आकर्षित किया। दोनों के रूप मंच इस बार एक अनूठी कहानी का गवाह बना। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

यहां पिता-पुत्र की जोड़ी ने एक ही मंच पर रावण का किरदार निभाकर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। पिता ने रावण की परिपक्व जवानी को सशक्त रूप से जीवंत किया, तो बेटे ने बचपन के उन्मादी रावण को मंच पर उतारकर सबका दिल जीत लिया।


एक ही मंच पर दिखा पिता-पुत्र की जोड़ी का कमाल

यह नजारा न केवल कला का उत्सव था, बल्कि पारिवारिक विरासत और बंधन का एक जीता-जागता प्रतीक भी। सेक्ट-21ए स्थित नोएडा स्टेडियम में आयोजित रामलीला मंचन में पिता-पुत्र की जोड़ी का कमाल देखने को मिला।

अमित शर्मा पेशे से रेडिमेड गारमेंट के कारोबारी हैं। वहीं 13 साल का बेटा अंगद शर्मा खेतान पब्लिक स्कूल में नौवीं कक्षा में पढ़ता है। बचपन से पिता को रावण के किरदार में देखने के बाद स्वयं भी स्कूल में नाटक में हिस्सा लेता रहा।

Typhoon Ragasa,East Asia typhoon,Hong Kong alert,China typhoon impact,Philippines typhoon damage,Taiwan lake burst,Typhoon Ragasa casualties,Extreme weather events,Southern China floods,Asia natural disasters

अब पिता के साथ रामलीला में कई किरदार निभाते हैं। कभी रावण के बचपन, विभीषण के पुत्र तरनीसेन का किरदार निभा रहे हैं। पिता अमित शर्मा ने बताया कि अंगद का जन्म रामलीला के दौरान ही हुआ था। बचपन से ही रावण के किरदार में देखता रहा है।

आज वो पिता को पूरी तरह कॉपी करता है। अमित ने रावण की जवानी और बेटे अंगद ने बचपन का किरदार निभाया। लंकेश, जिसका अहंकार और विद्वता दर्शकों को झकझोर गया। उनके गर्जन भरे संवादों से मंच गूंज उठा। अंगद ने रावण के बचपन का नटखट अंदाज भी प्रस्तुत किया। अमित ने बताया कि रावण का किरदार जटिल है, और इसे बेटे के साथ निभाना गर्व की बात।



यह भी पढ़ें- Noida Ramleela: रामलीला में 20 किलो की ड्रेस में रावण, पांच घंटे मेकअप के बाद दिखेंगे हनुमान

यह भी पढ़ें- Greater Noida Ramleela: खास होगी इस बार की रामलीला, मंचन करने वाले राम-रावण सहित हर कलाकार का पचास लाख का बीमा
like (0)
LHC0088Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments

Explore interesting content

LHC0088

He hasn't introduced himself yet.

210K

Threads

0

Posts

610K

Credits

Forum Veteran

Credits
68548