deltin51
Start Free Roulette 200Rs पहली जमा राशि आपको 477 रुपये देगी मुफ़्त बोनस प्राप्त करें,क्लिकtelegram:@deltin55com

LG IPO का आखिरी दिन, अब तक 3.33 गुना हुआ सब्सक्राइब; GMP पहुंचा इतना

Chikheang 2025-10-9 17:06:08 views 1209

  

एलजी आईपीओ का आज है आखिरी दिन, जीएमपी पहुंचा 300 रुपये



नई दिल्ली। आज 9 अक्टूबर को एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स के आईपीओ (LG Electronics IPO Day 3) का आखिरी दिन है। अब तक दो दिन में ये आईपीओ 3.33 गुना सब्सक्राइब हो चुका है। आईपीओ में कुल 7,13,34,320 शेयर ऑफर के लिए रखे गए हैं, जिनके मुकाबले अब तक कंपनी को 23,73,94,573 शेयरों के लिए आवेदन मिल चुके हैं। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

  
LG Electronics IPO GMP

ग्रे-मार्केट प्रीमियम यानी GMP की बात करें तो एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स का जीएमपी 300 रुपये चल रहा है, जो कल सुबह में 298 रुपये था। कंपनी के आईपीओ में शेयरों का प्राइस बैंड 1080-1140 रुपये है। अगर इसके आईपीओ में शेयरों का फाइनल प्राइस 1040 रुपये फिक्स होता है, तो मौजूदा जीएमपी के आधार पर इसकी लिस्टिंग 26 फीसदी से अधिक प्रीमियम पर हो सकती है।
कितनी है लॉट साइज

एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स के आईपीओ में लॉट साइज 13 शेयरों की है। यानी कम से कम 13 शेयर और फिर इसी की गुणा में शेयरों के लिए आवेदन किया जा सकता है। आईपीओ से मिला सारा पैसा एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया के प्रमोटर्स को मिलेगा, क्योंकि ये एक ऑफर-फॉर-सेल इश्यू है।
एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इस समय नोएडा और पुणे में दो मैन्युफैक्चरिंग यूनिट्स ऑपरेट करती है, जिनकी कुल क्षमता सालाना 1.45 करोड़ उत्पादों की है और वित्त वर्ष 2025 के लिए कुल क्षमता उपयोग दर लगभग 77% है।
एलजी के वित्तीय नतीजे

वित्तीय मोर्चे पर एलजी का प्रदर्शन मजबूत रहा है। वित्त वर्ष 23 और वित्त वर्ष 25 के बीच इसके रेवेन्यू की सीएजीआर 10.8% रही, जबकि प्रॉफिट की सीएजीआर 28% रही। इसी दौरान, मार्जिन में 320 आधार अंकों की वृद्धि हुई, और वित्त वर्ष 25 का EBITDA मार्जिन 12.8% रहा।

ये भी पढ़ें - शेयर बाजार में तेज शुरुआत की उम्मीद, गिफ्ट निफ्टी 65 अंक उछला; TCS-ल्यूपिन समेत इन स्टॉक्स पर रखें नजर



“शेयर से जुड़े अपने सवाल आप हमें business@jagrannewmedia.com पर भेज सकते हैं।“

(डिस्क्लेमर: यहां एक आईपीओ की जानकारी दी गयी है, निवेश की राय नहीं। जागरण बिजनेस निवेश की सलाह नहीं दे रहा है। स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है, इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)
like (0)
ChikheangForum Veteran

Post a reply

loginto write comments
Chikheang

He hasn't introduced himself yet.

410K

Threads

0

Posts

1210K

Credits

Forum Veteran

Credits
128200