प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर। (जागरण)
संवादसूत्र, कौधियारा। आधी रात को प्रेमिका से मिलने एक किशोर उसके घर पहुंच गया। प्रेमिका की मां ने उसे देख लिया तो किशोर पीछे के रास्ते से भागने लगा।
इसी दौरान वह कुएं में गिर गया, जिससे उसकी मौत हो गई। मंगलवार शाम किशोर की लाश मिलने से परिवार में मातम छा गया। कौंधियारा पुलिस उसकी प्रेमिका को थाने बुलाकर पूछताछ कर रही है। हालांकि किशोर के घरवालों ने कोई आरोप नहीं लगाया है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
बताया गया है कि कौंधियारा थाना क्षेत्र के कुकुढी गांव निवासी किशोर के पिता मुंबई में नौकरी करते हैं। उनकी पत्नी की मौत हो चुकी है। तीन बेटों में 16 वर्षीय किशोर सबसे छोटा था। वह वहीं एक इंटर कॉलेज में 11वीं का छात्र था।Numerology Horoscope 2025, Aaj Ka Ank Jyotish 24 September 2025 , mulank 3 Predictions , mulank 1 Predictions , mulank 2 Predictions , Wednesday Numerology, 24 September 2025 Numerology Horoscope, Aaj Ka Ank Jyotish, Today Numerology Horoscope , Wednesday Numerology Predictions, आज का अंक ज्योतिष, आज का अंक ज्योतिष 24 सितंबर 2025, 24 सितंबर 2025 का अंक ज्योतिष, आज का अंकफल 24 सितंबर 2025, दैनिक अंक ज्योतिष 2025
सोमवार रात वह घर से बिना किसी को कुछ बताए चला गया। इसके बाद लौटकर नहीं आया। बड़े भाई ने मंगलवार को कौंधियारा थाने में गुमशुदगी का मुकदमा दर्ज कराया। तब पुलिस ने तलाश शुरू की। इसी दौरान प्रेमिका के घर के पीछे एक कुएं के पास अनुपम की एक चप्पल मिली।
उसी आधार पर पुलिस ने कुएं में जाल डलवाया तो किशोर की लाश मिली। पूछताछ में पता चला कि किशोर सोमवार रात अपनी प्रेमिका से मिलने के लिए उसके घर आया था। तभी प्रेमिका की मां ने देख लिया तो वह डरकर वहां से भागने लगा। इसी दौरान कुएं में गिरा होगा।
थानाध्यक्ष कौंधियारा कुलदीप शर्मा का कहना है कि प्रेमिका के घर से भागते समय कुएं में गिरकर लड़के की मौत हुई है। |