सीएम योगी ने दिए हैं अधिकारियों को निर्देश। (जागरण)
राज्य ब्यूरो, लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भले ही त्योहारों से पहले सड़कों को गड्ढा मुक्त करने के निर्देश दिए हैं लेकिन संबंधित अधिकारियों का कहना है कि 15 नवंबर से पहले सभी सड़कों को गड्ढा मुक्त नहीं किया जा सकता। दुर्गा प्रतिमा विसर्जन वाले मार्गों के गड्ढे जरूर दो अक्टूबर से पहले भर दिए जाएंगे। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
प्रदेश में 4,35,772.49 किलोमीटर सड़कें हैं। इनमें से 53,521.79 किमी वर्षा से क्षतिग्रस्त सड़कों की 17 सिंतबर को समीक्षा करते हुए मुख्यमंत्री ने त्योहारों (दुर्गापूजा, दशहरा और दीपावली) से पहले उन्हें गड्ढा मुक्त करने के निर्देश दिए थे।
गौर करने की बात यह है कि अब तक 11,908.72 किमी सड़कें ही गड्ढा मुक्त हो सकी हैं। शेष 41,613.07 किमी सड़कों को अभी गड्ढा मुक्त किया जाना है। अकेले लोक निर्माण विभाग को ही 47,967.58 किमी सड़कें गड्ढा मुक्त करनी है लेकिन 9,283.50 किमी सड़कें ही गड्ढा मुक्त हुई हैं।Sudarshan Chakra, air defence systems, OPERATION SINDOOR, Indian army, surgical strike, Pahalgam Attack, Pahalgam, pakistan news, terrorist attack, India PoK airstrike 2025, Operation Sindoor India, Indian Army strikes PoK, India retaliation Pahalgam attack, Indian Armed Forces operation, Terror camps in PoK
मंडी परिषद की 63.53 प्रतिशत, पंचायती राज की 11.08 प्रतिशत, सिंचाई विभाग की 5.52 प्रतिशत, ग्राम्य विकास (यूपीआरआरडीए) की 62.57 प्रतिशत, नगर विकास विभाग की 48.10 प्रतिशत, आवास एवं शहरी नियोजन विभाग की 74.64 प्रतिशत तथा अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास विभाग की गड्ढे वाली 51.10 प्रतिशत सड़कों की ही अभी मरम्मत हो सकी है।
गड्ढा मुक्ति के लिए पीडब्ल्यूडी ने जारी किए 400 करोड़
पीडब्ल्यूडी के विभागाध्यक्ष एके द्विवेदी का कहना है कि विभागीय सड़कों को गड्ढा मुक्त करने के लिए 400 करोड़ रुपये जारी कर दिए गए हैं। गड्ढा मुक्ति का काम युद्धस्तर पर चल रहा है। दुर्गा प्रतिमा पंडालों के साथ ही प्रतिमा विसर्जन के मार्गों को दो अक्टूबर से पहले गड्ढा मुक्त कर दिया जाएगा। |