सुप्रीम कोर्ट मेट्रो स्टेशन से कूदी युवती। (जागरण)
जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट मेट्रो स्टेशन से मंगलवार सुबह एक युवती ने छलांग लगा दी। इलाज के लिए तुरंत लेडी हार्डिंग अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है।
हालांकि, अभी तक युवती के मेट्रो स्टेशन से कूदने के कारणों का पता नहीं चल सका है। घायल युवती की पहचान हर्षिता के रूप में हुई है।
मेट्रो पुलिस स्वजनों से पूछताछ कर रही है। उपायुक्त कुशल पाल सिंह के मुताबिक मंगलवार सुबह लगभग 11:42 बजे सुप्रीम कोर्ट मेट्रो स्टेशन से एक युवती के कूदने की पीसीआर मिली थी।
Weather news, Summer, Summer news Weather Update, Weather News updates, Heavy rain in India, Weather India news, Weather Forecast , Monsoon 2024, Meteorological Department, Monsoon 2024 Update, UP Monsoon, UP Monsoon news, weather news, weather update, Weather News, Weather Forecast, Rain, Heat Wave, mausam delhi, Monsoon update, Monsoon News, Weather update, Weather News, India monsoon season, Indian Meteorological Department, IMD rainfall data, Monsoon rainfall distribution, Jharkhand heavy ra
घायल महिला को पीसीआर वैन की मदद से तुरंत लेडी हार्डिंग अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं, पुलिस टीम मौके पर पहुंची।
चश्मदीदों ने बताया कि वे आधार कार्ड केंद्र के सामने लाइन में खड़े थे। तभी उन्होंने किसी के कूदने की आवाज सुनी। देखा तो एक युवती ने मेट्रो स्टेशन के प्लेटफार्म से छलांग लगाई थी।
वह पहले नीचे लगे एंगल में फंसी और फिर नीचे गिर घायल हो गई। उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी। तब महिला को पीसीआर की मदद से लेडी हार्डिंग अस्पताल में भर्ती कराया गया।
मेट्रो पुलिस ने चश्मदीदों के बयान दर्ज कर लिए हैं। इसके अलावा मेट्रो स्टेशन पर लगे सीसीटीवी फुटेज की भी जांच कर रही है।
विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें |