deltin51
Start Free Roulette 200Rs पहली जमा राशि आपको 477 रुपये देगी मुफ़्त बोनस प्राप्त करें,क्लिकtelegram:@deltin55com

गाजियाबाद के लोनी में कुट्टू की पकौड़ी खाने से पांच लोग पहुंचे अस्पताल, एक ही दुकान से खरीदा था आटा

Chikheang 2025-9-25 17:58:53 views 1015

  अस्पताल में कराए गए भर्ती, मंगलवार शाम को इलाज के बाद मिली छुट्टी। जागरण





जागरण संवाददाता, साहिबाबाद। लोनी की जवाहरनगर काॅलोनी में कुट्टू के आटे से बनी पकौड़ी खाने से पांच लोगों की हालत सोमवार रात को बिगड़ गई। रात में दो बजे के बाद एक-एक कर बीमार पड़े लोग अस्पताल पहुंचना शुरू हुए। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

उल्टी, चक्कर, पेट में दर्द की शिकायत लोगों ने की। निजी अस्पताल में सभी को भर्ती कर इलाज शुरू किया गया। मंगलवार दोपहर को पांचों को छुट्टी दे दी गई। सूचना मिलने पर खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन की टीम मौके पर जांच के लिए पहुंची।



मंगलवार रात को काॅलोनी के सन्नी, कुनाल चौधरी, राजू और उनकी पत्नी ममता, बबलू शर्मा की तबीयत रात में बिगड़ गई। राजू के बड़े पुत्र लक्की ने बताया कि उन्हें और उनके दो भाइयों को भी दिक्कत हुई, लेकिन मां और पिता को रात में करीब ढाई बजे अस्पताल में भर्ती किया गया।

मंगलवार दोपहर को इलाज के बाद उन्हें अस्पताल से घर लेकर आए हैं। शाम को चिकित्सक ने एक बार जांच के लिए फिर बुलाया है। उन्होंने बताया कि दोनों भाइयों को भी उल्टी की शिकायत हुई लेकिन हालत नहीं बिगड़ी।



इसी तरह से सन्नी ने बताया कि व्रत के दौरान कुट्टू से बनी पकौड़ी खा ली थी, रात में पेट दर्द के साथ उल्टी शुरू हो गई। निजी अस्पताल के चिकित्सक डाॅ. संजय शिवम ने बताया कि करीब चार से पांच मरीज अस्पताल में रहे लेकिन हालत बहुत ज्यादा खराब नहीं थी। उल्टी और पेट दर्द की शिकायत लोगों ने की तुरंत सभी को इलाज दिया गया।amritsar-state,noval,Harmanpreet Singh,hockey captain,flood relief,Punjab floods,Dariya Moosa village,Indian hockey team,social work,sports philanthropy,community support,flood victims,Punjab news

सुबह और दोपहर तक सभी के स्वजन छुट्टी करा कर ले गए। उन्होंने बताया व्रत के दिन खानपान पर खास ध्यान देने की जरूरत है। कुट्टू का आटा ज्यादा दिन पुराना न हो, इसके लिए एक्सपायरी डेट देख लें फिर इस्तेमाल करें।


एक ही दुकान से खरीदा था आटा

बीमार पड़ लोगों के स्वजन ने बताया कि काॅलोनी में एक ही किराना की दुकान से सभी ने आटा खरीदा था। बाद में दुकानदार से शिकायत की तो उसने आटा फ्रेश बताया।

सूचना मिलने पर मंगलवार दोपहर खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन की टीम क्षेत्र में पहुंची। मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी आशुतोष राय ने बताया कि टीम ने बीमार पड़े लोगों और उनके स्वजन के बयान दर्ज किए हैं। दुकान पर भी नमूने लेकर जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा जाएगा।



यह भी पढ़ें- गाजियाबाद में पुलिस चौकी जाने पर दारोगा जी नहीं लेंगे आपकी शिकायत, पर सलाह देंगे \“ऑनलाइन करो एफआईआर\“
like (0)
ChikheangForum Veteran

Post a reply

loginto write comments

Explore interesting content

Chikheang

He hasn't introduced himself yet.

210K

Threads

0

Posts

710K

Credits

Forum Veteran

Credits
73588