नई दिल्ली. भारतीय ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री ने नवंबर 2025 में साल-दर-साल (YoY) आधार पर जबरदस्त बढ़त दर्ज की है. पिछले महीने कुल 4,17,495 पैसेंजर व्हीकल्स बिके, जबकि नवंबर 2024 में यह आंकड़ा 3,51,592 यूनिट्स था. इस तरह 18.7 प्रतिशत की YoY ग्रोथ दर्ज की गई. SUV सेगमेंट में सबसे ज्यादा बिक्री हुई, जिसमें टाटा नेक्सॉन टॉप पर रही, उसके बाद पंच, क्रेटा और स्कॉर्पियो का नंबर आया. यहां टॉप 10 सबसे ज्यादा बिकने वाली SUVs और मासिक बिक्री रिपोर्ट से जुड़े कुछ खास आंकड़े दिए गए हैं.

|