search

कानपुर के चार पत्रकार/यूट्यूबर्स पर गैंगस्टर की कार्रवाई!

deltin55 2 hour(s) ago views 3

               

कानपुर: कानपुर साउथ की बर्रा पुलिस ने मंगलवार को वसूलीबाजी में शामिल चार पत्रकार/यूट्यूबर्स के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की है। इनमें बर्रा निवासी दिवस पांडेय (मी टू अखबार का संचालक), हेमंत विहार निवासी अभिषेक शर्मा उर्फ युवा (पत्रकार, लोकभारती), महाराजपुर के धूमनपुर गांव निवासी योगेश दीक्षित और नर्वल थाना क्षेत्र के खजूरी गांव निवासी सत्यम गोस्वामी शामिल हैं।





डीसीपी साउथ दीपेंद्र नाथ चौधरी ने बताया कि बर्रा इंस्पेक्टर रजत श्रीवास्तव की ओर से 25 जनवरी को आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट में रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। जांच में सामने आया कि सभी आरोपी वसूलीबाज यूट्यूबर हैं और संगठित गिरोह बनाकर लोगों को भय और आतंक दिखाकर आर्थिक व भौतिक लाभ लेते थे।





गिरोह का सरगना दिवस पांडेय, बाकी सक्रिय सदस्य
पुलिस के अनुसार गिरोह का सरगना दिवस पांडेय है, जबकि अभिषेक शर्मा, योगेश दीक्षित और सत्यम गोस्वामी उसके सक्रिय सदस्य हैं। आरोपी सामूहिक रूप से मारपीट, गाली-गलौज, गुंडागर्दी और रंगदारी जैसे आपराधिक कृत्यों में लिप्त थे।







पहले भी दर्ज हैं गंभीर मुकदमे
डीसीपी ने बताया कि इन सभी के खिलाफ बर्रा थाने में 25 अगस्त 2024 को एक रंगदारी का मामला दर्ज किया गया था। आरोप है कि दिवस और उसके साथी हर महीने रंगदारी वसूलते थे। रकम न देने पर पीड़ितों को झूठे मुकदमों में फंसाने और सोशल मीडिया पर बदनाम करने की धमकी दी जाती थी।





इससे पहले हिस्ट्रीशीटर और जिलाबदर की भी हो चुकी है कार्रवाई। पुलिस के मुताबिक गिरोह के सरगना दिवस पांडेय और अभिषेक शर्मा दोनों हिस्ट्रीशीटर हैं और इनके खिलाफ गुंडा एक्ट व छह माह की जिलाबदर की कार्रवाई भी की जा चुकी है।




like (0)
deltin55administrator

Post a reply

loginto write comments

Previous / Next

deltin55

He hasn't introduced himself yet.

410K

Threads

12

Posts

1310K

Credits

administrator

Credits
134029