नाहन (सिरमौर)। स्वास्थ्य खंड धगेड़ा की ओर से वीरवार को बनेठी में सरकार गांव के द्वार कार्यक्रम में स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया गया। इस दौरान 100 लोगों के स्वास्थ्य की जांच के अलावा 53 के हैंड हेल्ड मशीन से एक्सरे किए गए। उन्हें निशुल्क दवाइयां दी गईं। खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. मोनीषा अग्रवाल ने बताया कि शिविर में 11 के एचबी, 42 लैब टेस्ट, 12 के दांतों की जांच, एक सहारा योजना का फार्म, 70 को विभिन्न बीमारियों से बचाव की दवाइयां और 200 लोगों को बीमारियों से बचाव को लेकर जागरूकता पंपलेट व अन्य सामग्री वितरित की गई। इस अवसर पर स्वास्थ्य शिक्षिका कृष्णा राठौर, डॉ. वैभव, रजत, देवेंद्र, सीएचओ अशिमा, कौशल्या, जयललिता, स्वास्थ्य कार्यकर्ता अर्चना, किरन व अन्य स्टाफ मौजूद रहा।

|