जी मीडिया से खबर है कि यहां बतौर एंकर प्रोड्यूसर कार्यरत प्रेरणा मिश्रा ने संस्थान को अलविदा कह दिया है। वह 12 फरवरी 2023 से अब तक चैनल के साथ रहीं।
इसकी जानकारी साझा करते हुए उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा- “आसान नहीं होता घर छोड़ना, मगर ठहर गए तो किस बात के मुसाफ़िर…ZEE के साथ इतना ही”।

|