search

मन की बात का 130वां एपिसोड: PM मोदी ने भारतीय उत्पादों में उच्च गुणवत्ता सुनिश्चित करने पर दिया जोर

deltin55 2 hour(s) ago views 3

                       

PM Modi on Mn ki Baat: (नई दिल्ली): प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को उद्योग जगत और स्टार्टअप से अपील की कि भारतीय उत्पाद उच्च गुणवत्ता के प्रतीक हों और विनिर्माण में उत्कृष्टता को मानदंड बनाया जाए। अपने मासिक कार्यक्रम ‘मन की बात’ के 130वें संस्करण में उन्होंने कहा कि “हमें जो कुछ भी निर्मित करना है, उसमें किसी प्रकार की कमी नहीं होनी चाहिए।”





गुणवत्ता को  बनाएं राष्ट्रीय प्राथमिकता





प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “चाहे वह वस्त्र हों, प्रौद्योगिकी, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण या पैकेजिंग, हर भारतीय उत्पाद ‘सर्वोत्तम गुणवत्ता’ का पर्याय होना चाहिए। इस वर्ष हमारा मंत्र केवल एक होना चाहिए – गुणवत्ता, गुणवत्ता और सिर्फ गुणवत्ता।” उन्होंने ‘जीरो डिफेक्ट, जीरो इफेक्ट’ पहल का उल्लेख करते हुए कहा कि इससे उत्पादों की प्रतिस्पर्धात्मकता बढ़ेगी और विनिर्माण प्रक्रिया टिकाऊ होगी।





स्टार्टअप क्षेत्र में भारत का तेजी से विकास





प्रधानमंत्री मोदी ने भारत की स्टार्टअप यात्रा के 10 साल पूरे होने का जिक्र किया और कहा कि आज भारत दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा स्टार्टअप पारिस्थितिकी तंत्र बन गया है। उन्होंने कहा कि स्टार्टअप एआई, अंतरिक्ष, परमाणु ऊर्जा, सेमीकंडक्टर, हरित हाइड्रोजन, जैव प्रौद्योगिकी और परिवहन जैसे क्षेत्रों में कार्य कर रहे हैं। मोदी ने युवा उद्यमियों की सराहना करते हुए उन्हें देश के विकास में योगदान देने वाला “उत्साहपूर्ण शक्ति” बताया।







राष्ट्रीय उत्सव और जिम्मेदारी





प्रधानमंत्री ने देशवासियों को राष्ट्रीय मतदाता दिवस और गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं भी दीं। उन्होंने कहा कि भारत पर दुनिया की निगाहें हैं और इस समय हमें गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने की बड़ी जिम्मेदारी निभानी है। प्रधानमंत्री ने उद्योग जगत और स्टार्टअप से अपील की कि वे हर उत्पाद में उत्कृष्टता सुनिश्चित करें और भारत को विश्व स्तर पर गुणवत्ता का प्रतीक बनाएं।




like (0)
deltin55administrator

Post a reply

loginto write comments
deltin55

He hasn't introduced himself yet.

410K

Threads

12

Posts

1310K

Credits

administrator

Credits
133593