नगर मजिस्ट्रेट के आवास पर पत्रकारों से बातचीत करते अनिल मुनि
जागरण संवाददाता, बरेली। अखंड भारत गौरव ट्रस्ट के संस्थापक अनिल मुनि के नेतृत्व में ट्रस्ट के सदस्य, करनी सेना, अखिल भारत हिंदू महासभा समेत विभिन्न संगठनों के लोग शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद और उनके शिष्य बटुकों के साथ अपमान और यूजीसी बिल के विरोध में इस्तीफा देने वाले नगर मजिस्ट्रेट अलंकार अग्निहोत्री के आवास पर पहुंचे।
अर्धनग्न अवस्था में अनिल मुनि ने कहा कि आज स्वर्ण समाज के कपड़े उतर गए हैं। यूजीसी बिल पर सवाल उठाते हुए कहा कि संसद में कोई कानून पास होता है तो हंगामा मच जाता है, लेकिन इस बिल पर किसी ने कुछ नहीं बोला। उन्होंने कहा कि सांसद और विधायक अपना इलाज कराने विदेश चले जाते हैं।
हमारा इलाज यहां होता है। यहां के लोगों की उन्हें कोई चिंता नहीं रहती। उन्होंने कहा कि सर्वण समाज के बेटों के अच्छे नंबर आने के बाद भी नौकरी के लिए तरसना पड़ रहा है। यूजीसी बिल को लेकर उन्होंने गंभीर सवाल उठाए। साथ ही उन्होंने कहा कि इस बिल पर हस्ताक्षर करने वाले सांसदों ने भी इसको लेकर सवाल क्यों नहीं उठाए।
उन्होंने कहा कि एक छोटे से कानून को लेकर सदन में गंभीर विचार-विमर्श किया जाता है, लेकिन इस काले कानून को लेकर कोई भी विपक्षी दल बोलने के लिए तैयार नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि अपने वोट बैंक के जाने के डर से किसी ने भी इस बिल का विरोध नहीं किया।
यह भी पढ़ें- UGC बिल के विरोध में बरेली के सिटी मजिस्ट्रेट अलंकार अग्निहोत्री ने दिया इस्तीफा, स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद मामले में भी कही ये बात |
|