LHC0088 • The day before yesterday 16:56 • views 780
पुलिस चौकी पहुंचकर हंगामा करते कार मालिक।
जागरण संवाददाता, फरीदाबाद। बादशाह खान अस्पताल में तेज आवाज में संगीत बजाने पर पुलिस ने युवकों की गाड़ी को इंपाउंड कर लिया। गाड़ी इंपाउंड होने पर कार मालिक और उसके दोस्त ने पुलिस चौकी में पहुंचकर हंगामा किया।
इसके साथ ही पुलिसकर्मियों के सामने नोट उड़ाए। हंगामा करने के बाद भी जब पुलिस ने गाड़ी नहीं छोड़ी तो दोनों वापस चले गए। वहीं पुलिस का कहना था कि युवकों ने जो नोट उड़ाए थे। वह जाते समय अपने साथ उठाकर ले गए।
एनआइटी तीन पुलिस चौकी को सूचना मिली कि बादशाह खान सरकारी अस्पताल में दो युवक गाड़ी में तेज संगीत बजा रहे हैं। जिससे वहां आने जाने वाले लोगों को परेशानी हो रही है। इसके साथ ही अस्पताल में मरीजों को भी दिक्कत हो रही है।
यह भी पढ़ें- फरीदाबाद: पिटाई के बाद बेटी को रोने भी नहीं देता था निर्दयी बाप, पड़ोसी बोले- \“पिता नहीं, राक्षस है\“
पुलिस के साथ किया गलत व्यवहार
सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची तो युवक पुलिस के साथ ही गलत व्यवहार करने लगे। पुलिस में कार सवार दोनों युवकों को उतार दिया। इसके बाद कार को इंपाउंड करके चौकी ले गई। कुछ ही देर बाद दोनों युवक हंगामा करते हुए चौकी पहुंच गए। उन्होंने पुलिस ने गाड़ी को छोड़ने के लिए कहा।
जब पुलिस ने गाड़ी नहीं छोड़ी तो राहुल नाम के युवक ने हाथ में नोट की गड्डी दिखाते हुए उसमें से कुछ नोट पुलिसकर्मियों के सामने उड़ा दिया। हंगामा करने के बाद भी जब पुलिस ने गाड़ी को नहीं छोड़ा तो दोनों युवक वापस चले गए।
पुलिस चौकी प्रभारी के अनुसार कार को इंपाउंड कर लिया गया है। दोनों युवकों के खिलाफ भी सरकारी काम में बाधा डालने को लेकर कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें- फरीदाबाद के तिगांव में कागजों में चल रही 13 करोड़ की सीवर लाइन, गलियों में बह रहा गंदा पानी |
|