मां के साथ झंडा लेने गए मासूम पर ई-रिक्शा पलटने से मौत।
जागरण संवाददाता, कानपुर। गणतंत्र दिवस के मौके पर मां के साथ झंडा खरीदने गए मासूम के ऊपर ई-रिक्शा पलट गया। गंभीर हालत में उसे पास के निजी अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों से मृत घोषित कर दिया।
चकेरी थाना क्षेत्र के टटियन झनाका इलाके में रहने वाले श्याम सिंह ट्रक चालक है। परिवार में पत्नी शोभा बेटी सुहानी है। कक्षा दो में पढ़ने वाला उनका सात वर्षीय बेटा आर्यन सोमवार सुबह गणतंत्र दिवस के चलते मां शोभा के साथ पटेल नगर क्रासिंग के पास झंडा खरीदने गया था।
वह सड़क किनारे खड़ा था तभी तेजी से आए ई रिक्शा चालक ने यू टर्न लिया। जिससे तेज रफ्तार ई रिक्शा अनियंत्रित होकर पलट गया। शोर सुनकर राहगीर दौड़े और उन्होंने ई-रिक्शा सीधा कर कर बच्चे को निकाला और पास के निजी अस्पताल ले गए जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।
इस दौरान आरोपित चालक ई रिक्शा लेकर भाग निकला। स्वजन की सूचना पर पुलिस पहुंची। चकेरी थाना प्रभारी अजय प्रकाश मिश्रा ने बताया कि स्वजन की तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कार्रवाई की जा रही है।
वहीं जूही थाना क्षेत्र में राखी मंडी निवासी 65 वर्षीय रामादेवी घरों में चौका बर्तन का काम करती थी। बेटे जगदीश ने बताया कि रविवार दोपहर वह दवा लेने पैदल मेडिकल स्टोर जा रही थी।
तभी तेज रफ्तार लोडर में उन्हें टक्कर मार दी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। स्वजन ने उन्हें पहले पास के निजी अस्पताल और बाद में एलएलआर अस्पताल में भर्ती कराया जहां देर रात इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। |
|