search
 Forgot password?
 Register now
search

लखनऊ में दिखा जांबाजों का शौर्य और भारत की ताकत, हेलीकॉप्टर से पुष्पवर्षा के बीच निकली कई झांकियां

LHC0088 8 hour(s) ago views 940
  



जागरण संवाददाता, लखनऊ। एक तरफ इन्फेंट्री व्हीकल बीएमपी -2 सारथ की गड़गड़ाहट रणभूमि में होने की अनुभूति करा रही थी तो दूसरी ओर सेना और सशस्त्र बलों की मार्चिंग टुकड़ी जब विधानभवन के सामने से गुजरी तो उनके बूटों की धमक से मानो आसमान हिल गया हो।

ब्रास बैंड की जहां डाल डाल पर सोने की चिड़िया करती है बसेरा जैसी देशभक्ति धुन हर किसी का रोमांच बढ़ा रही थी। वंदे मातरम के 150 वर्ष पूरा होने की गौरवशाली यात्रा जन भवन की झांकी में दिखाई दी। सोमवार को 77वें गणतंत्र दिवस परेड में भारत की रक्षा क्षेत्र में बढ़ती आत्मनिर्भरता की झलक भी दिखाई दी।

हेलीकॉप्टर ने जब पुष्पवर्षा की तो हर कोई इस क्षण को अपने मोबाइल फोन में कैद करने को आतुर दिखा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बाद राज्यपाल आनंदी बेन पटेल का आगमन होता है। ध्वजारोहण के ठीक बाद परेड विधान भवन की ओर धीरे धीरे बढ़ चलती है।

  

परेड का नेतृत्व कर रहे मेजर ओंकार निशांत ने मंच के सामने आते ही सलामी दी। इसके ठीक बाद 16 राजपूत रेजिमेंट के मार्चिंग दल ने मार्च पास्ट किया। जाट और सिखलाइट इन्फेंट्री का संयुक्त ब्रास बैंड, 6/11 गोरखा राइफल्स के मार्चिंग दल के बाद 6/11 और 3/5 गोरखा राइफल्स के पाइप बैंड ने मधुर धुन बिखेरी।

इसके ठीक पीछे आईटीबीपी की मार्चिंग और बैंड टुकड़ी, सीआरपीएफ और एटीएस की मार्चिंग टुकड़ी, यूपी पुलिस, सशस्त्र सीमा बल, हरियाणा पुलिस, उत्तर प्रदेश वन विभाग, यूपी होमगार्ड, पीएसी की 32 और 35 बटालियन, यूपी होम गार्ड, पीआरडी, एनसीसी, कैप्टन मनोज पांडेय यूपी सैनिक स्कूल सहित कई संस्थानों के 65 मार्चिंग और बैंड दल शामिल हुए।

सेंट जोसेफ कॉलेज राजाजीपुरम, लखनऊ पब्लिक कॉलेज सहारा स्टेट, बाल विद्या मंदिर चारबाग, एस आर ग्लोबल बख्शी का तालाब, सिटी मांटेसरी स्कूल राजाजीपुरम प्रथम, बाल निकुंज इंग्लिश स्कूल पलटन छावनी, उम्मीद संस्था और संस्कृति विभाग ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी।

परेड में कुल 13 झांकियों ने बदलते उत्तर प्रदेश की झलक दिखाई। लखनऊ पब्लिक स्कूल्स एंड कॉलेजेज ने नए हिंदुस्तान का नया शौर्य थीम पर, पर्यटन निदेशालय ने कालिंजर किले एवं बुंदेलखंड की सांस्कृतिक धरोहर, इरम एजुकेशनल सोसाइटी ने नया भारत : आत्मनिर्भर और विकसित भारत थीम, सूचना और जनसंपर्क विभाग ने विकसित भारत विकसित उत्तर प्रदेश, लखनऊ विकास प्राधिकरण ने राष्ट्र प्रेरणा स्थल, जन भवन सचिवालय ने वंदे मातरम के 150 वर्ष थीम, उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम ने संपर्क से सशक्तिकरण आधुनिक उत्तर प्रदेश परिवहन निगम से पीपीपी मॉडल से बदलते बस स्टेशनों की झांकल अपनी झांकी में दिखाई।

इसके अलावा, भारत और स्काउट गाइड ने अपने स्थापना के 75 वर्ष, उत्तर प्रदेश चिकित्सा एवं परिवार कल्याण विभाग ने मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेला, कृषि निदेशालय ने ड्रोन तकनीक के उपयोग,उद्यान विभाग ने छत पर बागबानी अपनाएं, ताजी जैविक सब्जी खाएं, उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा विभाग ने संस्कृत शिक्षा विरासत संस्कार और प्रगति के बढ़ते कदम,वन एवं वन्यजीव विभाग उत्तर प्रदेश ने ग्रीन चौपाल: हरित आवरण में वृद्धि एवं मानव वन्यजीव संघर्ष को न्यून करने का एक अभिनव प्रयास, राज्य स्वच्छ गंगा मिशन की झांकी में नमामि गंगे के तहत गंगा नदी की सफाई को दर्शाया गया।
like (0)
LHC0088Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments
LHC0088

He hasn't introduced himself yet.

510K

Threads

0

Posts

1510K

Credits

Forum Veteran

Credits
156138

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com