search
 Forgot password?
 Register now
search

गणतंत्र द‍िवस 2026 : गन्ना उद्योग मंत्री ने ग‍िनाई राज्‍य की उपलब्‍ध‍ि, 1147 नए शिक्षकों ने मुंगेर में क‍िया योगदान, ऐत‍िहास‍िक धरोहर की भी चर्चा की

LHC0088 8 hour(s) ago views 1070
  

मुंगेर के पोलो मैदान में राज्य के गन्ना उद्योग मंत्री सह प्रभारी मंत्री संजय कुमार ने झंडा फहराया।



जागरण संवाददाता, मुंगेर। गणतंत्र दिवस के मौके पर सोमवार को जिले के ऐतिहासिक पोलो मैदान में राज्य के गन्ना उद्योग मंत्री सह प्रभारी मंत्री संजय कुमार ने झंडोत्तोलन किया।‌ इससे पूर्व कार्यक्रम की औपचारिक शुरुआत हेरुदियारा स्थित शहीद स्मारक स्थल पर माल्यार्पण के साथ किया गया। पोलो मैदान में झंडोत्तोलन के बाद जिलेवासियों को संबोधित करते हुए प्रभारी मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अभूतपूर्व शिक्षकों की नियुक्ति करते हुए न केवल बिहार वासियों को रोजगार प्रदान किया बल्कि बिहार के सभी छात्र-छात्राओं को उच्चतम गुणवत्ता वाली शिक्षा को भी सुनिश्चित किया।


वित्तीय वर्ष 2025-26 में मुंगेर जिला में कुल 1147 नए शिक्षकों ने योगदान दिया। वहीं 10 नए प्राथमिक विद्यालय के भवन, 14 क्षतिग्रस्त विद्यालयों का नया भवन निर्माण, 270 विद्यालय में चारदिवारी निर्माण के साथ प्रगति यात्रा में घोषित नये डिग्री कालेज, असरगंज का निर्माण कार्य 14.52 करोड़ की लागत से प्रगति पर है। पिछड़ा एवं अनुसूचित वर्ग की 1100 छात्राएं कस्तुरबा गांधी आवासीय विद्यालय में शिक्षण कार्य की सुविधा के साथ पोशाक, आवासन व अन्य सुविधाएं दी जा रही है।

  


मुख्यमंत्री बालिका (इंटरमीडिएट) प्रोत्साहन योजना के तहत पच्चीस हजार (25000) रुपये प्रति छात्रा की दर से 6647 छात्राओं को कुल 16.61 करोड़ की राशि दी गई। मुख्यमंत्री बालिका (स्नातक) प्रोत्साहन योजना के तहत पचास हजार (50000) रुपये प्रति छात्रा की दर से 38612 छात्राओं को कुल 193.06 करोड की राशि दी गई। सात निश्चय पार्ट-तीन के तहत उन्नत शिक्षा उज्ज्वल भविष्य संकल्प के तहत मुंगेर जिले के सभी नौ प्रखंडों में नौ नए आदर्श विद्यालय, प्रखंड-धरहरा, बरियारपुर व टेटिया बंबर में नये डिग्री कालेज की स्थापना की जाएगी।


जिला स्तर पर शिक्षा भवन बनकर तैयार है। स्वास्थ्य के क्षेत्र में माडल अस्पताल मुंगेर, 150 आयुष्मान आरोग्य मंदिर के साथ सभी प्रखंडों में पीएचसी के माध्यम से कुल 384 प्रकार की दवा, निशुल्क चिकित्सीय परामर्श का लाभ मिल रहा है। 19196 टेली कंसलटेंसी सेवा, सभी प्रखंडों में एम्बुलेंस सेवा, 3214 मरीजों को उन्नत जीवन रक्षक सेवा, 23593 बच्चों का टीकाकरण किया गया है। सात निश्चय -तीन के तहत सुलभ स्वास्थ्य सुरक्षित जीवन संकल्प के माध्यम से मुख्यमंत्री ने स्वास्थ्य सुविधाओं को लाभुकों के दरवाजे तक पहुंचाने की प्रतिबद्धता कायम की।


अनुमंडलीय अस्पताल हवेली खड़गपुर का अनावरण किया गया है। प्रत्येक सीएचसी को विशिष्ट चिकित्सा केंद्र के रूप में तथा प्रत्येक जिला अस्पताल को अति विशिष्ट चिकित्सा केंद्र के रूप में विकसित करने का लक्ष्य रखा गया है। इसके तहत एक मेडिकल कालेज, दो सीएचसी, छह आयुष्मान आरोग्य मंदिर निर्माणाधीन है तथा 11 आयुष्मान आरोग्य मंदिर है का शिलान्यास व 64 आयुष्मान आरोग्य मंदिर का प्रशासनिक स्वीकृति दी जा चुकी है। वृद्धा पेंशन योजना व लक्ष्मीबाई पेंशन योजना के पेंशन राशि 400 रुपये से बढ़ाकर 1100 रुपये कर दिया।


इससे मुंगेर जिला के 133093 पेंशनधारियों को लाभान्वित किया जा चुका है वहीं 1598 आंगनवाड़ी केंद्रों के माध्यम से 13365 गर्भवती माताओं, 7141 धात्री माताओं 69631 बच्चों को पोषण से लाभान्वित किया गया है। डा. बीआर आंबेडकर समग्र सेवा अभियान के माध्यम से 22 प्रकार की सेवाओं को समाज के अंतिम पायदान के व्यक्तियों तक शत-प्रतिशत पहुंचाने का ऐतिहासिक कार्य किया है।अनुसूचित जाति के छात्रों के लिए एक डा. भीमराव आंबेडकर आवासीय विद्यालय व दो डा. आंबेडकर कल्याण छात्रावास संचालित है।


सीताकुंड औद्योगिक क्षेत्र, मुंगेर औद्योगिक क्षेत्र, जमालपुर औद्योगिक क्षेत्र, संग्रामपुर औद्योगिक क्षेत्र की स्थापना की जा रही है। 466 एकड़ में फैला असरगंज औद्योगिक क्षेत्र, मुंगेर को औद्योगिक हब के रूप में विकसित करेगा। ऐतिहासिक कष्टहरणी घाट का सुदृढ़ीकरण कराया है । मिर्ची तालाब, राजा रानी तालाब का विकास पर्यटन के दृष्टिकोण से भी किया गया। कंपनी गार्डन में राज्य का पहला टायर पार्क निर्माण किया गया। जो अभूतपूर्व है। वहीं पर्यटन विकास समृद्ध बिहार के तहत ऋषिकुंड का सुंदरीकरण 18.14 करोड़ की लागत से प्रगति पर है।


मुंगेर जिला में घोषित गंगा पथ परियोजना का कार्य कार्य प्रगति पर है। मुंगेर से मोकामा तक 82.4 किमी का ग्रीनफील्ड फोरलेन पथ का निर्माण 4500 करोड़ की लागत से प्रगति पर है। जो सात निश्चय-3 के अन्तर्गत \“मजबूत आधार आधुनिक विस्तार“ के तहत ग्रामीण एवं शहरी सुलभ संपर्कता का विस्तार कर विकास की नई रफ्तार प्रदान करेगा।

इससे पूर्व सशस्त्र बलों की टुकड़ी के परेड का मंत्री ने निरीक्षण किया। वहीं मुख्य परेड कमांडर - प्रशिक्षु डीएसपी अभिषेक चौबे तथा द्वितीय परेड कमांडर- प्रशिक्षु डीएसपी मिथलेश कुमार तिवारी के नेतृत्व में मार्च पास्ट का आयोजन किया गया। इसमें बिसैप-नौ की टुकड़ी का नेतृत्व राजेश कुमार पासवान, डीएपी (पुरूष) का नेतृत्व सार्जेंट संतोष कुमार, डीएपी (महिला) का नेतृत्व सार्जेंट जूही सिंह ने किया।
like (0)
LHC0088Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments
LHC0088

He hasn't introduced himself yet.

510K

Threads

0

Posts

1510K

Credits

Forum Veteran

Credits
156138

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com