search
 Forgot password?
 Register now
search

Republic Day 2026: देशभक्ति के रंग में रंगा मेरठ, तिरंगा फहराकर शहीदों को किया नमन

LHC0088 3 hour(s) ago views 952
  

मेरठ गणतंत्र दिवस महापर्व पुलिस लाइन मे परेड का निरीक्षण करते मुख्य अतिथि मन्त्री दिनेश खटीक



जागरण संवाददाता, मेरठ। गणतंत्र दिवस के अवसर पर देशभक्ति का माहौल देखने को मिला। जिलेभर में तिरंगा फहराया गया। पुलिस लाइन मेरठ में मुख्य अतिथि प्रदेश के जल शक्ति राज्य मंत्री दिनेश खटीक ने ध्वज फहराने के बाद कर तिरंगे को सलामी दी। उन्होंने भव्य परेड की सलामी लेकर पुलिस, पीएसी, होमगार्ड्स और एनसीसी के जवानों के अनुशासन व समर्पण की सराहना की।

  
परेड में टुकड़ियों ने दिया संदेश

परेड में विभिन्न टुकड़ियों ने आकर्षक मार्च पास्ट कर एकता, अखंडता और संविधान के प्रति निष्ठा का संदेश दिया। कार्यक्रम के दौरान 20 स्कूलों के बच्चों ने देशभक्ति से ओतप्रोत सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं, जिन्हें दर्शकों ने खूब सराहा। मंत्री दिनेश खटीक ने अपने संबोधन में संविधान की मूल भावना, लोकतांत्रिक मूल्यों और राष्ट्र निर्माण में नागरिकों की भूमिका पर प्रकाश डाला। कहा कि गणतंत्र दिवस हमें अधिकारों के साथ कर्तव्यों की भी याद दिलाता है। उत्कृष्ट कार्य करने वाले एएसपी अंतरिक्ष जैन, निरीक्षक सुभाष सिंह, दरोगा सत्येंद्र कुमार मनीष शर्मा समेत 14 पुलिस कर्मियों को पुलिस महानिदेशक प्रशंसा चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

  

मेरठ गणतंत्र दिवस महापर्व पुलिस लाइन मे परेड मे  मुख्य अतिथि मन्त्री दिनेश खटीक एएसपी को मेडल देकर सम्मान करते।
डीएम बीके सिंह ने कलेक्ट्रेट किया शहीदों को नमन

जिलाधिकारी डॉक्टर वीके सिंह ने कलेक्ट्रेट कार्यालय, जिला सहकारी बैंक के बाहर ध्वजारोहण किया। प्रभात फेरी गांधी आश्रम से इन्दिरा चौक, बुढाना गेट होते हुए शहीद स्मारक पर पहुंचकर संपन्न हुई। शहीद स्मारक पहुंचकर जिलाधिकारी ने शहीद स्तम्भ पर पुष्प अर्पित करते हुए देश के अमर शहीदों को भाव सुमन अर्पित किए।

  


जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट कार्यालय पर ध्वज फहराकर गणतंत्र दिवस का संकल्प दिलाया। कलेक्ट्रेट परिसर में आयोजित कार्यक्रम में दिव्य ज्योति संस्थान सहित अन्य छात्र-छात्राओ द्वारा देशभक्ति सांस्कृतिक कार्यक्रम, कविता पाठ प्रस्तुत किये गये। शहनाई वादक महेन्द्र धानक के पुत्र पवन धानक ने शहनाई वादन किया जिससे कलक्ट्रेट परिसर गुजायमान रहा। स्वर्गीय महेन्द्र धानक को श्रद्धांजलि अर्पित की।
डीएम ने दिया संदेश

जिलाधिकारी ने कहा कि हमारे देश के वीर नायको की कुर्बानी और संघर्ष से भारत आजाद हुआ और आज हम उन स्वतंत्रता संग्राम सैनानियो की बदौलत एक आजाद देश में रह रहे है। संविधान में समानता, स्वतंत्रता और अधिकार प्रत्येक नागरिक को प्रदत्त है। कहा कि समाज और देश को आगे बढाने के लिए अनुशासन बहुत जरूरी है, हम जहां भी रहे अनुशासित रहे। स्वच्छता को अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाये तथा पौधारोपण का कार्य अवश्य करें। कहा कि जब हमारा वातावरण साफ, स्वच्छ होगा तो उसका सकारात्मक प्रभाव समग्रता के साथ दिखाई देता है।
ये रहे मौजूद

सीडीओ नूपुर गोयल, अपर जिलाधिकारी नगर बृजेश सिंह, नगर मजिस्ट्रेट नवीन कुमार श्रीवास्तव उपस्थित रहे। कमिश्नर कार्यालय में आयुक्त मेरठ मंडल मेरठ भानु चन्द्र गोस्वामी ने ध्वज फहरा कर सभी को गणतंत्र दिवस का संकल्प दिलाया। सभी ने करतल ध्वनि से राष्ट्रगान किया। आयुक्त ने कहा कि हमें अपनी जिम्मेदारियो का स्मरण करते रहना चाहिए तथा जो भी जिम्मेदारी हमको मिली है उसका पूरी निष्ठा, ईमानदारी के साथ सतत् निवर्हन करना चाहिए। अपर आयुक्त अमित कुमार, अपर आयुक्त अम्बरीष कुमार बिंद उपस्थित रहे।
like (0)
LHC0088Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments
LHC0088

He hasn't introduced himself yet.

510K

Threads

0

Posts

1510K

Credits

Forum Veteran

Credits
156024

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com