LHC0088 • 3 hour(s) ago • views 1111
जागरण संवाददाता, हरदोई। कटरा-बिल्हौर हाईवे पर रविवार शाम तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार मां-बेटे की जान ले ली। ट्रक की टक्कर इतनी जोरदार थी कि मां बच्चे के साथ दूर जा गिरी और ट्रक का पहिया उनके ऊपर से निकल गया। बाइक चला रहा महिला का देवर भी घायल हो गया। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया है। मां-बेटे की मौत की सूचना मिलते ही घर में शोक छा गया।
अरवल थाना क्षेत्र के कायस्थन पुरवा गांव निवासी कन्हैया की पत्नी आकांक्षा अपने दो वर्षीय बेटे सिद्धार्थ के साथ मायके में थी। रविवार को आकांक्षा का देवर अमित उन्हें लेकर बाइक से घर जा रहा था। अमित बाइक चला रहा था, जबकि पीछे बैठी आकांक्षा की गोद में उसका बेटा था।
हाईवे पर ही हरपालपुर कोतवाली क्षेत्र के इकनौरा गांव के पास तेज रफ्तार ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि मां-बेटे सड़क पर गिर गए और ट्रक के पहिए से उनका शव क्षत-विक्षत हो गया।
हादसे में बाइक चालक अमित भी घायल हुआ, जिसे स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया है, जबकि चालक मौके से फरार हो गया।
प्रभारी निरीक्षक वीरेंद्र कुमार पंकज ने बताया कि घटना के संबंध में रिपोर्ट दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। परिजन बताते हैं कि तीन दिन पूर्व ही छोटे सिद्धार्थ का जन्मदिन हर्षोल्लास के साथ मनाया गया था। हादसे की जानकारी से परिवार में मातम छा गया है। खासकर दादी का रो-रो कर हाल बेहाल है। |
|