पतंग लूटते समय ट्रेन की चपेट में आए दो मासूम, मौके पर दर्दनाक मौत।
संवाद सहयोगी, जीरकपुर। रविवार शाम करीब छह बजे बलटाना फाटक के पास रेलवे ट्रैक पर पतंग लूट रहे दो नाबालिग बच्चों की पैसेंजर ट्रेन की चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गई। हादसा हरमिलाप नगर कॉलोनी के पास रेलवे ट्रैक पर हुआ। घटना की सूचना मिलते ही जीआरपी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी।
मृतकों की पहचान 14 वर्षीय शिवम और 10 वर्षीय आरुष कुमार के रूप में हुई है। दोनों हरमिलाप नगर क्षेत्र में रहते थे और रविवार शाम पतंग लूटते हुए रेलवे ट्रैक के बेहद करीब पहुंच गए थे। इसी दौरान तेज रफ्तार से आ रही पैसेंजर ट्रेन का उन्हें अंदाजा नहीं हो सका और दोनों उसकी चपेट में आ गए। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई।
आरुष कुमार चौथी कक्षा का छात्र था, जबकि शिवम छठी कक्षा में पढ़ता था। शिवम के पिता पेशे से ड्राइवर हैं, जबकि आरुष के पिता एक कोठी में केयर टेकर के रूप में कार्यरत हैं। हादसे की खबर मिलते ही परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। इलाके में शोक की लहर फैल गई है।
रिहायशी इलाके से सटा है रेलवे ट्रैक
स्थानीय लोगों का कहना है कि हरमिलाप नगर और आसपास के क्षेत्रों में रेलवे ट्रैक के दोनों ओर खुला इलाका है। ट्रैक के पास न तो ऊंची दीवार है और न ही कोई ठोस सुरक्षा व्यवस्था। इसी कारण बच्चे अक्सर पतंग लूटने रेलवे ट्रैक तक पहुंच जाते हैं। इससे हादसे का खतरा हमेशा बना रहता है, लेकिन अब तक इस ओर कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया।
स्थानीय निवासी ने कहा- यहां रेलवे ट्रैक के आसपास बच्चे रोज पतंग लूटने आते हैं। कई बार प्रशासन से सुरक्षा दीवार बनाने की मांग की गई, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई।
\“मामले की हर पहलू से जांच की जा रही है। शवों को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।\“ - सब इंस्पेक्टर सत्यवीर सिंह, जांच अधिकारी (जीआरपी) |
|