24 घंटे में 170 जगहों पर रेड कर गिरफ्तार किए अपराधी। सांकेतिक तस्वीर
जागरण संवाददाता, बाहरी दिल्ली। उत्तर-पश्चिम जिला पुलिस ने अपराध पर नकेल कसने के लिए चलाए गए आपरेशन कवच 12.0 के तहत बड़ी कार्रवाई की है।
24 घंटे के इस विशेष अभियान में पुलिस ने 170 से अधिक स्थानों पर रेड कर नशा तस्करों, अवैध शराब कारोबारियों, हथियार रखने वालों और जुआरियों को गिरफ्तार किया है।
इस दौरान गांजा, अवैध शराब, पिस्टल, कारतूस, चाकू, नकदी समेत अन्य सामान बरामद किए गए हैं अतिरिक्त पुलिस आयुक्त भीष्म सिंह ने बताया कि 23 जनवरी से 24 जनवरी के बीच चलाए गए अभियान में नौ नशा तस्करों को गिरफ्तार कर 345 ग्राम गांजा, जबकि 21 अवैध शराब तस्करों से 616 लीटर शराब बरामद की गईं।
शराब की तस्करी पड़ोसी राज्यों से की जा रही थी। वहीं, अवैध हथियारों के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की गई। पुलिस ने 10 आरोपितों को गिरफ्तार कर आठ चाकू, दो पिस्टल और 10 कारतूस बरामद किए।
जुए के खिलाफ छापेमारी कर 19 जुआरियों को दबोचते हुए 52 हजार 200 रुपये समेत जुए से संबंधित सामग्री जब्त की गई। अतिरिक्त पुलिस आयुक्त भीष्म सिंह ने बताया कि इस सघन अभियान से नशा तस्करों और शराब माफियाओं में भय का माहौल बना है।
यह भी पढ़ें- मूसेवाला से लेकर सलमान तक कई हाई-प्रोफाइल केसों को सुलझाया, दिल्ली पुलिस की सुपरकॉप जोड़ी को वीरता पदक
उनकी आपूर्ति श्रृंखला पर प्रभावी रोक लगी है। पुलिस आगे भी इसी तरह सख्ती से कार्रवाई जारी रखेगी। पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें, ताकि क्षेत्र में शांति और सुरक्षा बनी रहे।
विभिन्न अपराधों के तहत पकड़े गए आरोपित
अधिनियम / धारा कार्रवाई का विवरण संख्या
बीएनएसएस धारा 126, 170
व्यक्ति पाबंद
54
आबकारी अधिनियम
व्यक्ति पाबंद
91
दिल्ली पुलिस अधिनियम
व्यक्ति पाबंद
18
दिल्ली पुलिस एक्ट धारा 65
हिरासत में लिए गए लोग
895
दिल्ली पुलिस एक्ट धारा 66
वाहन जब्त
60
हिस्ट्रीशीटर
हिरासत में लिए गए
425
सिगरेट एवं अन्य तंबाकू उत्पाद अधिनियम
चालान
368
|