पुलिस की गिरफ्त में अपराधी अनिकुल खान।
जागरण संवाददाता, पाकुड़। Murshidabad Most Wanted Anikul Khan: नगर थाना पुलिस ने पश्चिम बंगाल के मोस्टवांटेड अपराधी अनिकुल खान उर्फ एनी खान को शनिवार की देर रात बस स्टैंड से गिरफ्तार किया। अपराधी अनिकुल मुर्शिदाबाद जिले के सूती थाना क्षेत्र का रहने वाला है।
सूती सहित बंगाल के अन्य थानों में उसके विरुद्ध 12 मामले दर्ज हैं। सूती थाना पुलिस उसकी तलाश में थी। नगर थाना पुलिस ने अपराधी अनिकुल को शनिवार रात को ही सूती थाना पुलिस को सुपूर्द कर दिया।
पुलिस निरीक्षक सह नगर थाना प्रभारी अनिल गुप्ता ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति बस स्टैंड में संदिग्ध अवस्था में घुम रहा है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए बस स्टैंड पहुंच उसे हिरासत में ले लिया।
नगर थाना लाकर अनिकुल से पूछताछ की गई। अपराधी अनिकुल ने बताया कि उनके विरुद्ध सूती थाना में कई अपराधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस निरीक्षक ने यह भी बताया कि अनिकुल ने पाकुड़ जिले में अबतक कही भी अपराधिक घटना को अंजाम नहीं दिया है।
सीसीटीएनएस के माध्यम से अपराधिक घटना की जांच की गई। इसके बाद इसकी सूचना सूती थाना पुलिस को दी गई। सूती थाना पुलिस रात में नगर थाना पहुंच अनिकुल को अपने साथ ले गई। |
|