LHC0088 • Yesterday 23:27 • views 760
गुरुग्राम- अलवर राजमार्ग पर लगाए गए लाइटों के खंभों वाहन चालकों द्वारा तोडऩे के बाद हटाते ठेकेदार के कारिंदे। जागरण
संवाद सहयोगी, फिरोजपुर झिरका। नगरपालिका प्रशासन द्वारा गुरुग्राम-अलवर राजमार्ग पर बने डिवाइडर पर हाईमास्क लाइटों को लगवाने के लिए लगवाए गए खंभों को लाइटों के लगने एवं शुरु होने से पूर्व ही वाहन चालकों द्वारा तोड़ा जा रहा है।
इन खंभों के तोड़े जाने की वजह से नपा के ठेकेदार को जहां एक ओर काफी नुकसान हो रहा है वहीं दूसरी ओर इस राजमार्ग पर अभी तक आइटीआइ चौक से आगे लाइटों को शुरु नहीं किया जा सका है।
बता दें गुरुग्राम- अलवर राजमार्ग, फिरोजपुर झिरका- बीवां रोड़, फिरोजपुर झिरका - तिजारा रोड, भोंड़ रोड पर रात्रि के समय विद्युत प्रकाश जगमगाने के लिए नगरपालिका प्रशासन ने डिवाइडरों एवं साइडों में ऊंचे- ऊंचे खंभे लगवाकर लाइटों को लगवाया हुआ है।
गुरुग्राम- अलवर राजमार्ग पर आइटीआइ चौक तक तो नपा प्रशासन ने पहले ही लाइटों को लगवा दिया था। लेकिन आइटीआइ चौक से बलिदानी मीनार तक इस राजमार्ग पर लाइटों को लगवाने के लिए ठेकेदार ने बिजली के खंभे खड़े कर दिए थे।
लेकिन इनमें से काफी खंभों को वाहन चालकों ने तोड़ दिया है। जिसकी वजह से इस रोड पर इस क्षेत्र में अभी तक नई लाइटों को नहीं लगाया जा सका है। जिसकी वजह से अंधेरा पसरा रहता है और नगरपालिका की योजना भी सिरे नहीं चढ़ पा रही है।
परेशान ठेकेदार के कारिंदे इन टूटे हुए खंभों को हाईड्रा की मदद से उतारने लगे हैं। इनकी जगह पर नए खंभे लगाए जाएंगें उसके बाद ही लाईटों को लगाने का काम शुरु किया जाएगा तथा इस रोड विद्युत प्रकाश से जगमगाएगा।
यह भी पढ़ें- नूंह के 22 गांवों में बनेंगे स्वास्थ्य विभाग के नए सब सेंटर, बेहतर होंगी स्वास्थ्य सेवाएं
गुरुग्राम- अलवर राजमार्ग पर आइटीआइ चौक से आगे लाइटों को लगाने का टेंड़र दिया हुआ है वही एजेंसी इन टूटे हुए खंभों को बदलेगी तथा लाइटों को लगवाकर इनको शीघ्र चालू करवाया जाएगा। -
राजेश मेहता, सचिव, नगरपालिका, फिरोजपुर झिरका |
|