रोहतक में दर्दनाक सड़क हादसा। फाइल फोटो
जागरण संवाददाता, रोहतक। थाना शिवाजी कालोनी क्षेत्र के अंतर्गत आइआइएम चौक, सुनारिया जेल के पास हुए सड़क हादसे में एक ट्रक चालक की उपचार के दौरान मौत हो गई। मृतक की पहचान 26 वर्षीय बोवी कुमार के रूप में हुई है, जो मूल रूप से उत्तरप्रदेश के जिला बुलंदशहर के थाना छतारी के गांव सालाबाद का निवासी था और ट्रक चालक के रूप में कार्य करता था।
मृतक के भाई आकाश ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि 23 जनवरी को बोवी कुमार अपनी कैंटर गाड़ी लेकर हिसार में सामान खाली करने के बाद पटौदी के लिए रवाना हुआ था। रात करीब 10:30 बजे जब वह रोहतक में आइआइएम चौक के नजदीक सुनारिया जेल के पास पहुंचा, तो सड़क के बीचों-बीच एक अज्ञात वाहन चालक ने बिना किसी संकेतक या इंडिकेटर के अपना वाहन खड़ा कर रखा था।
अचानक सामने खड़े वाहन के कारण बोवी कुमार की गाड़ी पीछे से टकरा गई, जिससे उसे गंभीर चोटें आईं। हादसे के बाद मौके पर मौजूद किसी अज्ञात व्यक्ति ने तुरंत डायल 112 पर सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और घायल बोवी कुमार को पीजीआइएमएस में भर्ती कराया गया।
स्वजनों के अनुसार इलाज के दौरान 24 जनवरी को बोवी कुमार ने दम तोड़ दिया। मौत की सूचना मिलने पर आकाश अपने परिवार के साथ पीजीआइएमएस पहुंचे, जहां उन्होंने शव की पहचान की। परिजनों का कहना है कि यह हादसा पूरी तरह से अज्ञात वाहन चालक की लापरवाही के कारण हुआ है, जिसने सड़क पर बिना किसी चेतावनी के वाहन खड़ा कर रखा था।
पीड़ित पक्ष ने थाना शिवाजी कालोनी पुलिस से अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है, ताकि हादसे में शामिल वाहन और चालक की पहचान की जा सके। पुलिस का कहना है कि जांच के बाद आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी। |
|