तृणमूल के दो गुटों में संघर्ष (फाइल फोटो)
राज्य ब्यूरो, जागरण, कोलकाता । दक्षिण 24 परगना जिले के भांगड़ इलाके में शनिवार रात सत्ताधारी पार्टी तृणमूल कांग्रेस के दो गुटों में संघर्ष हुआ, जिसमें कुछ लोग घायल हुए हैं। स्थानीय सूत्रों के अनुसार एक गुट तृणमूल विधायक शौकत मोल्ला व दूसरा एक समय पार्टी के बाहुबली नेता अराबुल इस्लाम के बेटे हकीमुल मोल्ला का बताया जा रहा है।
हकीमुल तृणमूल के जिला परिषद के सदस्य हैं। संघर्ष के दौरान कई वाहनों में तोडफ़ोड़ की गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया। हकीमुल ने शौकत मोल्ला के लोगों पर अपनी कार पर हमला करने का आरोप लगाया है।
उन्होंने आगे कहा कि शौकत के लोगों ने पार्टी नेता अदुत मोल्ला के घर जाकर उन्हें जान से मारने की धमकी दी। मालूम हो कि इस महीने की शुरुआत में भी इन दोनों गुटों के बीच संघर्ष हुआ था, जिसमें छह लोग जख्मी हो गए थे। |