म्यांमार में आम चुनाव के अंतिम चरण के लिए मतदान हुआ। (रॉयटर्स)
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। म्यांमार में आम चुनाव के अंतिम चरण के लिए रविवार को मतदान हुआ। इसके साथ ही लगभग एक महीने तक चली प्रक्रिया का समापन हो गया और यह सुनिश्चित हो गया कि देश के सैन्य शासकों और उनके सहयोगियों को नई सरकार बनाने के लिए संसद में बहुमत प्राप्त होगा।
आलोचकों का कहना है कि चुनाव न तो स्वतंत्र थे और न ही निष्पक्ष। इनका उद्देश्य फरवरी 2021 में आंग सान सू की की निर्वाचित नागरिक सरकार को सत्ता से बेदखल करने के बाद सेना की शक्ति को वैधता प्रदान करना था। सेना समर्थित यूनियन सालिडैरिटी एंड डेवलपमेंट पार्टी (यूएसडीपी) ने पहले दो चरणों के मतदान में अधिकांश सीटें जीत ली थीं।
राष्ट्रीय संसद के ऊपरी और निचले सदनों में 25 प्रतिशत सीटें सेना के लिए आरक्षित हैं, जिससे सेना और उसके सहयोगियों को विधायिका पर नियंत्रण सुनिश्चित होता है। मौजूदा सैन्य सरकार के प्रमुख वरिष्ठ जनरल मिन आंग ह्लाइंग के बारे में समर्थकों और विरोधियों दोनों का मानना है कि नई संसद के गठन के बाद वे राष्ट्रपति पद संभालेंगे।
(समाचार एजेंसी एपी के इनपुट के साथ) |
|