पकड़े गए बदमाशों की निशानदेही पर चल रही छापेमारी। फोटो- जागरण
संवाद सहयोगी, कल्याणपुर(पूर्वी चंपारण)। थानाक्षेत्र के विशम्भरापुर गांव में पुलिस ने शनिवार की रात बड़ी कार्रवाई करते हुए नकली और मिलावटी पेट्रोल-डीजल के अवैध कारोबार का पर्दाफाश किया है। गुप्त सूचना के आधार पर की गई इस छापेमारी में पुलिस ने लगभग 2200 लीटर अवैध ईंधन बरामद किया और एक कारोबारी को गिरफ्तार किया है।
पुलिस को लंबे समय से सूचना मिल रही थी कि विशम्भरापुर गांव निवासी भगवान प्रसाद के पुत्र रवि कुमार द्वारा अवैध रूप से नकली और मिलावटी पेट्रोल-डीजल की बिक्री की जा रही है। सूचना की पुष्टि के बाद थानाध्यक्ष विनीत कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने उसके घर पर छापेमारी की।
छापेमारी के दौरान आरोपी की झोपड़ी की गहन तलाशी ली गई, जहां से एक ड्रम पेट्रोल और नौ ड्रम डीजल बरामद किए गए। कुल मिलाकर मौके से करीब 2200 लीटर नकली व मिलावटी ईंधन जब्त किया गया।
पुलिस ने अवैध ईंधन के साथ आरोपी रवि कुमार को मौके से गिरफ्तार कर लिया। प्रारंभिक पूछताछ में वह संतोषजनक जवाब नहीं दे सका। पुलिस को आशंका है कि यह अवैध कारोबार लंबे समय से संचालित हो रहा था और इसमें अन्य लोगों की संलिप्तता भी हो सकती है।
छापेमारी दल में थानाध्यक्ष विनीत कुमार के अलावा उप निरीक्षक राकेश कुमार, प्रशिक्षु उप निरीक्षक अर्जुन कुमार सहित अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे। थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
फिलहाल पुलिस पूरे नेटवर्क की गहन जांच कर रही है और अन्य संलिप्त लोगों की तलाश में लगातार छापेमारी जारी है। |
|