मस्ती 4 में तुषार कपूर (फोटो-इंस्टाग्राम)
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। आने वाला वीकेंड फुल ऑन मनोरंजन से भरा होने वाला है। ओटीटी पर हर वीक कई फिल्में और सीरीज रिलीज होती हैं। अगर आप हॉरर कॉमेडी और एक्शन से अलग कुछ कॉमेडी भरा देखना चाहते हैं तो हम आपके लिए एक बेहतरीन ऑप्शन लाए हैं।
ये एक फ्रेंचाइजी फिल्म है जिसका पहला पार्ट 2005 में रिलीज हुआ था। तब जनता को इस तरह की फिल्में देखने का अनुभव नहीं था और वो इस अलग टेस्ट की फिल्म को देखकर सरप्राइज रह गए। इस रिजल्ट के मुताबिक मूवी को पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला और फिल्म सरप्राइज हिट रही।
यह भी पढ़ें- Mastiii 4 पर चली सेंसर बोर्ड की कैंची, 39 सेकेंड के अश्लील सीन्स और डायलॉग को किया कट?
9 साल बाद आया चौथा पार्ट
हम बात कर रहे हैं मस्ती की जिसके कॉमेडी जॉनर के पॉपुलर डायरेक्टर इंद्र कुमार ने डायरेक्ट किया था। साल 2013 में इसका ग्रैंड मस्ती नाम से सीक्वल आया और ये भी हिट हुआ। साल 2016 में ग्रेट ग्रैंड मस्ती आई। अब 9 साल बाद पिछले साल 21 नवंबर को इसका चौथा पार्ट मस्ती 4 के नाम से रिलीज किया गया। फिल्म को मिले जुले रिव्यू मिले लेकिन ओटीटी पर आते ही ये छा गई।
किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर हुई रिलीज?
थिएटर रिलीज के बाद मूवी ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर रिलीज हो चुकी है। फिल्म 23 जनवरी को रिलीज हुई और तभी से ये ट्रेंड कर रही है। रितेश देशमुख, विवेक ओबरॉय और आफताब शिवदसानी जैसे सितारों से सजी मस्ती 4 फुल ऑन कॉमेडी से भरी हुई है।
वेवबैंड प्रोडक्शन और जी स्टूडियोज द्वारा मारुति इंटरनेशनल और बालाजी टेलीफिल्म्स के सहयोग से प्रस्तुत, मस्ती 4 का निर्माण ए झुनझुनवाला और शिखा करण अहलूवालिया ने इंद्र कुमार, अशोक ठकेरिया, शोभा कपूर, एकता कपूर और उमेश बंसल के साथ मिलकर किया है। यह सेक्स कॉमेडी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फरहान अख्तर की ऐतिहासिक वॉर ड्रामा फिल्म 120 बहादुर के साथ क्लैश हुई और दोनों ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रहीं।
यह भी पढ़ें- Mastiii 4 Review: ना कॉमेडी, ना कहानी...मस्ती के नाम पर एडल्ट जोक्स के साथ परोसी फूहड़ता |