search
 Forgot password?
 Register now
search

UP के इस गांव में सांप-अजगर का डेरा, खौफ में गुजर रहे दिन… हर सुबह डर के साथ होती है ग्रामीणों की शुरुआत

LHC0088 4 hour(s) ago views 733
  

रसल वाइपर सांप को पकड़ते एक्सपर्ट, वहीं 28 दिसंबर को निकले थे तीन अजगर। जागरण



जागरण संवाददाता, औरैया। Snake Terror in UP:  वैसे तो सांप अक्सर कहीं न कहीं से निकलते देखा होगा। लेकिन इस गांव में सांपों का अड्डा है। पिछले तीन महीने में एक दो नहीं बल्कि 10 सांप निकल चुके हैं। अजगर और रसल वाइपर जहरीले सांप को देखकर ग्रामीण दहशत में हैं। आपको बताते हैं कि पूरी घटना क्या है और इस गांव में क्यों निकल रहे इतने सांप।

सदर कोतवाली क्षेत्र के जारोलिया रोड स्थित कल्याणी नगर कुबेर वाटिका के पास अभिषेक शर्मा के मकान के पीछे रविवार सुबह करीब 11 बजे अजगर निकलने की सूचना पर वन विभाग की टीम पहुंची। रेस्क्यू शुरू कराया गया। पकड़ा गया सांप रसल वाइपर निकला। जोकि कोबरा सांप से भी अधिक जहरीला होता है। उसे पकड़ते हुए दूर जंगल में छोड़ा गया। इस दौरान लोग दहशत में रहे। अक्टूबर 2025 से अब तक नौ अजगर निकल चुके हैं। सांप निकलने की यह 10वीं घटना रही।

  

वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि अजगर सांप निकलने की सूचना मोबाइल फोन नंबर पर मिली थी। उप क्षेत्रीय वन अधिकारी डीएस गौतम टीम के साथ पहुंचे। करीब आठ फीट लंबा रसल वाइपर सांप को पकड़ा गया। इसके लिए टीम को मशक्कत करनी पड़ी। डीएस गौतम ने बताया कि रसल वाइपर सांप अजगर की तरह नजर आता है। जिससे लोग सांप की पहचान करने में धोखा खा जाते हैं। कोबरा सांप से भी ज्यादा जहरीला सांप है। अलग-अलग प्रजातियों के सांप ग्रामीण अंचलों में ज्यादा निकल रहे हैं।

इसके पीछे की वजह कहीं न कहीं आसपास नदी का किनार व जंगल होना है। सांप को सावधानीपूर्वक पड़ने के बाद सुरक्षित दूर बीहड़ क्षेत्र के जंगल में छोड़ा गया। लोगों से अपील कि गई की किसी भी सांप को पकड़ना या छेड़ाछाड़ी न करें। इससे हादसा हो सकता है। क्योंकि कुछ सांप देखने में एक जैसे लगते हैं, परंतु होते बहुत जहरीले हैं। इसलिए सांप देखते ही वन विभाग को सूचित करें।
अक्टूबर 2025 से जनवरी 2026 तक निकल चुके अजगर व सांप

  • 22 अक्टूबर 2025 को अछल्दा के गांव छछुंद में अशोक यादव के मकान की छत पर बल्लियों में छिपा मिला था 10 फीट का अजगर
  • 7 नवंबर को अछल्दा के गांव बंशी में 10 फीट का अजगर मिला
  • 28 नवंबर को अछल्दा कस्बा स्थित आदर्श इंटर कालेज के पास आटा चक्की के पीछे झाड़ी में 10 फीट का अजगर
  • 28 दिसंबर को औरैया-ककोर मार्ग स्थित बमुरीपुर गांव में आठ से 10 फीट के तीन अजगर
  • 30 दिसंबर को अछल्दा के मुहल्ला नेविलगंज स्थित गोविंद राइस मिल में नौ फीट का अजगर
  • 12 जनवरी को गांव बघुआ में 12 फीट का अजगर
  • 16 जनवरी को ग्राम पंचायत बझेरा के मजरा राम नगर में नौ फीट का अजगर
like (0)
LHC0088Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments
LHC0088

He hasn't introduced himself yet.

510K

Threads

0

Posts

1510K

Credits

Forum Veteran

Credits
155665

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com