आतिशी ने दिल्ली सरकरा पर लगाए गंभीर आरोप। फाइल फोटो
राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और आम आदमी पार्टी की ओर से गोवा प्रभारी आतिशी ने आरोप लगाया है कि दिल्ली की भाजपा सरकार ने गोवा नाइट क्लब अग्निकांड से सबक नहीं लिया है।
उन्होंने कहा है कि इसका नतीजा राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के आदर्श नगर इलाके में स्थित द मेराकी बैंक्वेट हाल में भीषण आग लग गई और पांच लोगों के गंभीर रूप से घायल होने की सूचना है।
आम आदमी पार्टी की वरिष्ठ नेता ने इसे सुरक्षा मानकों की खुली अनदेखी और प्रशासनिक लापरवाही बताते हुए भाजपा सरकार पर निशाना साधा है और उन्होंने इस हादसे के लिए जिम्मेदार दोषियों पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है।
यह भी पढ़ें- दिल्ली सरकार में बड़ा फेरबदल, वरिष्ठ IAS बिपुल पाठक से छीने गए अहम विभाग
ये सिर्फ हादसा नहीं - आतिशी
आतिशी ने एक्स पर पोस्ट कर कहा कि यह सिर्फ़ हादसा नहीं, सुरक्षा मानकों की खुली अनदेखी और प्रशासनिक लापरवाही का नतीजा है। उधर, एमसीडी में नेता प्रतिपक्ष अंकुश नारंग ने भी इस घटना पर चिंता जताई है।
नारंग ने पत्र के जरिए एमसीडी के महापौर और आयुक्त से मांग की थी कि दिल्ली भर में फायर एनओसी का तत्काल आडिट किया जाए, बिना एनओसी के चल रहे प्रतिष्ठानों पर तुरंत कार्रवाई की जाए, 15 दिन में सेफ्टी-कंप्लायंस रिपोर्ट सार्वजनिक की जाए और अवैध प्रतिष्ठानों पर सीलिंग या जुर्माने की कार्रवाई हो।
एमसीडी और डीएफएस लाइसेंसिंग की संयुक्त टास्क फोर्स बनाए जाने की भी उन्होंने मांग की है।
यह भी पढ़ें- Republic Day 2026: \“दिल्ली को बार-बार लूटने वाले खुद मिट गए\“, गणतंत्र दिवस पर CM रेखा गुप्ता ने दिया संदेश |
|